नई दिल्ली: लेनोवो भारतीय यूजर्स के लिए एक बेहतरीन सुविधा लेकर आया है. कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए एलान किया है कि वो अब अपने लैपटॉप को असेंबल यानी की कस्टमाइज भी कर सकते हैं. ये सबकुछ आपको तब मिलेगा जब आप ' मेड टू ऑर्डर' सर्विस के तहत अपना लैपटॉप खरीदेंगे. लैपटॉप सर्विस फिलहाल कंपनी के थिंकपैड रेंज लैपटॉप के लिए ही उपलब्ध है और साल के अंत तक इसे दूसरे रेंज लैपटॉप के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
मेड टू ऑर्डर सर्विस में यूजर्स को 100,000 असेंबल के ऑप्शन मिलते हैं. जहां वो अपना खुद का फैक्ट्री बिल्ट कस्टम पीसी बना सकते हैं. ऑर्डर करने के बाद इन सभी पीसी, लैपटॉप को लेनोवो यूजर्स के घर मात्र 2 हफ्तों के भीतर ही डिलीवर कर देगा.
लेनोवो इंडिया के सीईओ और एमडी राहुल अग्रवाल ने कहा कि आज के दौर में हर किसी के लिए लैपटॉप के प्रयोग के मायने अलग-अलग हैं. इसकी वजह से पर्सनलाइज्ड लैपटॉप की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. राहुल अग्रवाल का कहना है कि मेड टू ऑर्डर सर्विस के जरिए ग्राहकों की पसंद के मुताबिक उन्हें लैपटॉप तैयार कर के उन्हें उपलब्ध कराया जा जाएगा. उन्होंने इसे ग्राहकों की पसंद के अनुरूप उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम बताया.
कैसे करें ऑर्डर
यूजर्स इस लिंक पर जाकर कस्टमाइज कर सकते हैं.
https://www.lenovo.com/in/en/customise-to-order/ पर जाकर अपना बेस मॉडल चुनें. इसके बाद अपनी पसंद के मुताबिक लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस, अपग्रेड्स और एक्सेसरीज चुनें. दो हफ्ते के भीतर कंपनी आपके घर पर डिलीवर कर देगी.
यह भी देखें