नई दिल्ली: चीन की मशहूर टेक कंपनी लेनोवो अब तक के अपने सबसे पतले लैपटॉप को मंगलवार को एक इंवेट के दौरान भारत में पेश करेगी. लेनोवो की तरफ से पेश किए जाने वाले इस लैपटॉप को 'टू-इन-वन योग बुक' के नाम से जाना जाएगा. कंपनी इसे विंडोज और एंड्रॉइड दोनों वर्जन में लॉन्च करेगी.
फीचर्स: लेनोवो के 'टू-इन-वन योग बुक' के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस लैपटॉप में 10.1 इंच फुल एचडी स्क्रीन दे रही है. जिसका रिजोलूशन 1200x1920 पिक्सल का है. प्रोसेसर के लिहाज से यह लैपटॉप क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8550 प्रोसेसर पर चलता है, इस प्रोसेसर को कॉम्पैटिबल करने के लिए लेनोवो लैपटॉप में 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम मुहैया करा रही है. इस लैपटॉप में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस लैपटाप का एंड्रॉइड वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. तो वहीं विंडोज वेरिएंट, विंडोज 10 प्रो पर चलता है.
कैमरे के लिहाज से ये लेनोवो के 'टू-इन-वन योग बुक' में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इस लैपटॉप में नैनो सिम कार्ड डाले जा सकते हैं. अन्य कनेक्टिविटी के लिहाज इस लौपटॉप में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 जैसी सुविधाएं भी होंगी. पूरे लैपटॉप को पावर करने के लिए कंपनी 8500 एमएएच की बैटरी मुहैया करा रही है.