लेनोवो ने लॉन्च किया halo की-बोर्ड के साथ दुनिया का 'सबसे पतला' लैपटॉप योगा बुक
नई दिल्लीः लेनोवो ने आज भारत में अपना नया स्मार्ट टू-इन-वन लैपटॉप योगा बुक लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे पतला टू-इन-वन लैपटॉप है. इस योगा बुक की कीमत 49,990 जो फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ये लैपटॉप अपने आप में पहला डिवाइस है जो हालो (halo) की-बोर्ड और पेन स्टायलस के साथ आता है. इसका हालो की बोर्ड इसे बाजार में मौजूद सभी लैपटॉप और नोटबुक से अलग बनाता है. मैगनीशियम एल्युमिनियम अलॉय से बनी बॉडी वाला ये नोट बुक सेंसटिव सेंसर की बोर्ड के साथ आता है जो बिलकुल टच टेक्नॉलजी की तरह काम करता है
भारत में इसका विंडोज वर्जन उतारा गया है. बाजार में योगा बुक कार्बन ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. फिलहाल इसका एंड्रयड वर्जन भारत में नहीं उतारा जाएगा.
इस नोटबुक के फीचर्स की बात करें तो इसकी मोटाई 9.6 मीमी. है. इसका वजन 690 ग्राम है. टू-इन-वन लैपटॉप योगा 360 डिग्री पर रोटेट सकता है. सिंगल सिम स्लॉट वाले इस लैपटॉप में 10.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जो IPS डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 2.4GHz क्वार्ड कोर इंटेल Atom प्रोसेसर दिया गया है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले इस नोटबुक की मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो ये नोटबुक काफी बेहतरीन है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 8500mAh की बैटरी इस फोन में दी गई है और कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से डिवाइस को 13 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस लैपटॉप के साथ कंपनी आपको रियल पेन दे रही है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप पेन मोड ऑन करें और की बोर्ड पर एक पेपर रखें इसके बाद आप इस पेन की मदद से जो भी पेपर पर लिखेंगे या ड्रॉ करेंगे हूबहू वैसा ही आपके योगा स्क्रीन पर नजर आएगा. खासकर बिजनेस या किसी क्रिएटिव प्रोफेशनल के लिए ये योगा बुक काफी अच्छा साबित होगा.