(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Unbelievable: Lenovo Z5 का नया फीचर आया सामने. 0% बैटरी होने पर भी 30 मिनट तक कर सकेंगे फोन कॉल
इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी कई खुलासे पहले ही कर चुकी है और अब इसका एक नया टीजर सामनए आया है जो इस फोन को लेकर फैंस का इंतजार और भी मजेदार कर सकता है.
नई दिल्लीः लेनोवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Z5 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट का माहौल बना रहा है. इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी कई खुलासे पहले ही कर चुकी है और अब इसका एक नया टीजर सामनए आया है जो इस फोन को लेकर फैंस का इंतजार और भी मजेदार कर सकता है.
नए टीजर में बताया गया है कि लेनोवो Z5 की 0% बैटरी होने पर भी यूजर फोन पर 30 मिनट तक बात कर सकेंगे. इसपर यकीन करना आसान नहीं है लेकिन कंपनी के वीपी चेंग ने अपने वीबो (चीनी सोशल मीडिया) पर टीजर शेयर करके इस बेजोड़ फीचर की जानकारी दी है. हालांकि लेनोवो Z5 में आखिर ऐसी कौन सी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है कि ये इतनी जबरदस्त बैटरी लाइफ देगा इसपर सस्पेंस बरकरार है. 14 जून को लेनोवो इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. हालांकि इसे लेकर कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.
45 दिन की होगी स्टैंडबाई बैटरी लाइफ
इससे पहले सामने आए टीजर में वाइस प्रोसिडेंट चांग चेंग ने ने बताया था कि लेनोवो Z5 45 दिन तक की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ के साथ आएगा. इसमें 1080 घंटे की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ दी जाएगी. फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4 टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. यानी इस स्मार्टफोन में आप 4000 जीबी तक फाइल्स डाल सकते हैं. 2000 एचडी मूवी, 150,000 गानें और तकरीबन 1 करोड़ फोटो डाल सकते हैं. इसका दूसरा फीचर जो सामने आया है वो है ट्रू इनफिनिटी डिस्पले. फोन में 95% स्क्रीन ही होगा और नॉच की सुविधा नहीं दी जाएगी.