नई दिल्लीः लेनोवो अपने आने वाले नए स्मार्टफोन Z5 को लेकर माहौल बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. हाल ही में इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर ऐलान किया गया कि इसमें 4टीबी तक इंटरनल स्टोरेज होगी. फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा. और अब कंपनी के वाइस प्रोसिडेंट चांग चेंग ने इसे लेकर नई जानकारी दी है. चेंग ने बताया है कि लेनोवो Z5 45 दिन तक की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ के साथ आएगा . कंपनी के वीपी का दावा है कि लेनोवो Z5 1080 घंटे की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ के साथ आएगा . अगर ये दावा सही साबित होता है तो लेनोवो का ये स्मार्टफोन अबतक की सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन बन जाएगा.
कंपनी के वीपी चेंग ने चीन की सोशल मीडिया वीबो पर एक पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी. इस लेटेस्ट टीजर में जडानकारी दी गई है कि लेनोवो Z5 45 दिन की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ के साथ आता है. हालांकि स्टैंड बाई बैटरी में वॉयस कॉल, वीडियो और इंटरनेट ब्रउजिंग जैसी चीजों को नहीं जोड़ा जाता. इनके इस्तेमाल के बिना बैटरी जितने वक्त तक चलेगी उसे स्टैंडबाई टाइम कहा जाता है.
कब होगा लॉन्च
14 जून को लेनोवो इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसे लेकर कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.
4TB स्टोरेज और 95% वाली ट्रू इनफनिटी स्क्रीन
इससे पहले वाइस प्रेसिडेंट चेंग चेंग ने कहा था कि अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4 टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. यानी इस स्मार्टफोन में आप 4000 जीबी तक फाइल्स डाल सकते हैं. 2000 एचडी मूवी, 150,000 गानें और तकरीबन 1 करोड़ फोटो डाल सकते हैं. इसका दूसरा फीचर जो सामने आया है वो है ट्रू इनफनिटी डिस्पले. फोन में 95% स्क्रीन ही होगा और नॉच की सुविधा नहीं दी जाएगी.