नई दिल्ली: लेनोवो ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन Z5s लॉन्च कर दिया. लेकिन जैसे लीक्स में कहा जा रहा था कि फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा लेकिन ऐसा कोई फीचर फोन में नहीं है. इसकी जगह नॉच ही दिया गया है.


फोन की कीमत


लेनोवो Z5s को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. पहला मॉडल 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ आता है जिसकी कीमत 14,400 रुपये है तो वहीं 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम की कीमत 16,500 रुपये है. टॉप वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसमें 6 जीबी रैम दिया गया है. इसकी कीमत 19,500 रुपये है.


यूजर्स इस दौरान ग्रे, बनी ऑरेंज और ब्लू कलर में से फोन को चुन सकते हैं. आज से डिवाइस को प्री ऑर्डर किया जा सकता है. वहीं चीन में फोन 24 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा.


फोन के स्पेक्स


फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेटअप में 16, 8 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दूसरे फीचर्स के मामले में फोन में 6.39 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 19:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 616 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ आता है.
ट्रिपल कैमरा के अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 3300mAh की है तो वहीं बैटरी भी फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.