नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेफोन ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन 'लेफोन W15' भारतीय बाजार में लॉन्च किया. जिसकी कीमत 5,499 रुपये है.


लेफोन W15 में 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है और ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. प्रोसेसर की बादत करें तो इसमें 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मिल दी गई है. इसके अलावा 16GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा की बात करें तो लेफोन W15 में 8 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश कैमरा है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2,000mAh की बैटरी दी गई है. डुअल सिम सपोर्ट के साथ ये स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्टिव है. बाजार में ये फोन गोल्ड, गोल्ड पिंक, सिल्वर और रेड कलर वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.