नई दिल्लीः चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेफोन ने मंगलवार को एंट्री-लेवल 4G VoLTE बजट स्मार्टफोन लेफोन W2 लॉन्च किया. जिसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. लेफोन W2 में 1.3GHz का क्वार्ड कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ एक जीबी रैम और आठ जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


इस स्मार्टफोन 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल है. यह डिवाइस 22 क्षेत्रीय भाषाओं के सपोर्ट करता है.इस डिवाइस में दो मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है और फ्रंट कैमरा वीजीए (0.3 मेगापिक्सल) है. इसमें ग्रेविटी सेंसर है, जो वीआर गेमिंग का शानदार अनुभव देता है.

लेफोन टेक्नॉलजी के व्यापार प्रमुख विनोद पंडित ने एक बयान में कहा, "'लेफोन डब्ल्यू2' में नवीनतम स्पेसिफिकेशन हैं और यह अपनी श्रेणी में यकीनन सबसे अच्छा मॉडल है."