नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन जाएंट LG ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G8 ThinQ को MWC 2019 में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत का एलान नहीं किया. फोन रेड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. स्मार्टफोन इस साल के मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
फोन के स्पेक्स
LG G8 ThinQ 6.1 इंच के फुलविजन OLED डिस्प्ले के साथ आता है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. वहीं डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यूजर्स इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तो वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 16 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सुपर वाइड सेंसर के साथ आता है. तो वहीं तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है.
स्मार्टफोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता तो वहीं फोन की बटैरी 3500mAh की है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी की फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है. फोन में बूमबॉक्स स्पीकर लगा हुआ है जो क्रिस्टल साउंड टेक्नॉलजी की मदद से स्टीरियो आउटपुट देता है.