(Source: Poll of Polls)
LG ने पेश किया डुअल डिस्प्ले स्मार्टफोन G8X ThinQ, हैंड आईडी से होता है अनलॉक
स्मार्टफोंस को लेकर चूजी होते कस्टमर्स को देखते हुए LG ने अपना ये डुअल डिस्प्ले डिवाइस पेश किया है. 21 दिसंबर से ये फोन कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर मिलने लगेगा.
नई दिल्ली: साउथ कोरियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने भारतीय बाजार में अपना स्टाइलिश डुअल डिस्प्ले स्मार्टफोन LG G8X ThinQ पेश किया है. इस साल की शुरुआत में बर्लिन में हुए ट्रेड शो IFA 2019 में पहली बार इसे शोकेस गया था. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल डिस्प्ले है. कस्टमर्स इस डिवाइस को 21 दिसंबर से देशभर के रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकेंगे. इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. इसे ऑरोरा ब्लैक कलर में पेश किया गया है. अब नजर डालते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस पर....
एलजी जी8एक्स थिंक में में 6.4 इंच का फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है. इसका दूसरा डिस्प्ले भी 6.4 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन वाला है. जो आपको मूवीज और गेम्स का बेहतरीन एक्सपीरिएंस देगा. इसमें एक हिंज दिया गया है जिसके सहारे डिस्प्ले को 360 डिग्री रोटेट किया जा सकता है. 6 जीबी रैम वाले इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच से लैस किया गया है.
सिक्योरिटी फीचर को ध्यान में रखते हुए इसमें हैंड आईडी रिकॉग्नाइजेशन टेक्नालॉजी दी गई है. साथ ही इसमें फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर भी है.
बात करें कैमरे की तो इसके रियर में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. जो कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें क्लिक करता है. वहीं रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और सुपर वाइड-एंगल लेंस वाला 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. तस्वीरें अच्छी आएं इसलिए कंपनी ने कैमरा में कई मोड्स भी शामिल किए हैं. बेहतर
आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई बेस्ड ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है जो इसे स्मूथ फंगशनिंग देता है. मेमोरी की बात करें तो इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन में 1.2 वॉट के दो स्पीकर्स भी हैं जो दमदारसाउंड आउटपुट देते हैं.
इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है.
26.7 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक, पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं था सर्वर
वोडाफोन ने पेश किए चार नए प्रीपेड प्लान्स, कीमत 24 रुपये से शुरू