नई दिल्लीः एलजी के स्मार्टफोन V20 को दो महीने पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया था और अब इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 54,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन कल एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा साथ ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर से भी खरीदा सकेगा. LG V20 की चर्चा सबसे ज्यादा इसलिए रही क्योंकि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ आता है. . ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए V10 स्मार्टफोन का स्कसेसर वर्जन है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है.



V20 का लुक काफी कुछ G5 से मिलता जुलता है. इस नए डिवाइस में कंपनी ने रबर बैक पैनल को हटा कर एलुमिनियम बैक दिया है और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. G5 की तरह ये डिवाइस मॉड्यूलर नहीं है.


V10 की तरह ही V20 में इस सीरीज का सिग्नेचर फीचर डुअल डिस्प्ले दिया है. 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसे के दाईं ओर एप शॉटकट और नोटिफिकेशन बार होगा.V20 में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 4 जीबी की रैम दी गई है . इंटरनल मैमोरी की बात करें तो इसमें 64 जीबी की मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकेगा.


G5 की तपह ही इसमें 16 मेगापिक्सल का आईओएस, फेस डिटेक्शन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. V20 में LG के बाकी डिवाइस की तरह बेहतरीन साउंड क्वालिटी दी गई है. बेहतरीन साउंड के लिए फोन में DACs तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. LG V20 की बैटरी बड़ी दी गई है. 3,200mAh वाला ये स्मार्टफोन क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट करता है.