नई दिल्ली: LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने फ्लैगशिप LG V30+ की कीमत में कटौती की है जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. 44,990 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन अब 3,000 रुपये सस्ती कीमत में उपलब्ध होगा, यानी इसे 41,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. भारत में ये स्मार्टफोन एक्सक्लुसिवली एमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसपर ई-कॉमर्स कंपनी अतिरिक्त छूट भी दे रही है.
इसकी खरीद पर 8500 रुपये की छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत पायी जा सकती है और इसके साथ ही ईएमआई पर ये फोन खरीदने वालों के लिए ये स्मार्टफोन 1,996 रुपये/महीने की शुरुआती किस्त के साथ उपलब्ध होंगे. ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का कैशबैक भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है.
स्पेसिफिकेशन
LG V30+ डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलता है. इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो QH+ 1440x2880 पिक्सल के साथ आता है. इसके साथ ही ये स्क्रीन फुलविजन OLED है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और 4 जीबी रैम दी गई है. इसके रियर पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है.
इसके कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है जिसमें f/1.6 अपर्चर है वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का 90 डिग्री फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
LG V30+ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे बढ़ा कर 2 टीबी तक किया जा सकता है. तनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0,NFC, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए है. इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है.