नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन टेक जाएंट ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 49,990 रुपये की कीमत पर 24 जनवरी से उपलब्ध होगा. डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर के महीने में 67,900 रुपये की कीमत पर अमेरिका में लॉन्च किया गया था.
ऑफर्स
एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर फोन की कीमत 60,000 रुपये है लेकिन फिलहाल इस फोन को 49,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. एमेजन इस दौरान 25000 रुपये का इस हैंडसेट पर ऑफर दे रहा है. वहीं डिवाइस पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. फोन पर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा है जो 16,750 रुपये है तो वहीं ये इस प्रोडक्ट पर 6 महीने के लिए वैध है. फोन पर बजाज के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है.
स्पेक्स
LG V40 ThinQ में 5 कैमरे का सेटअप है. तीन कैमरे पीछे की तरफ हैं और दो कैमरे आगे की तरफ है. ट्रिपल रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के सुपर वाइडएंगल, 12 मेगापिक्सल के स्टैंडर्ड एंगल और 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. सभी कैमरों में ट्रिपल शॉट फीचर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं जो 5 मेगापिक्सल के वाइड लेंस और 8 मेगापिकस्ल के स्टैंडर्ड कैमरा और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है.
डिवाइस में 6.4 इंच का फुलविजन OLED डिस्प्ले है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का है जो एड्रिनो 630 GPU के साथ आता है. फोन में 6 जीबी रैम और 64/128 जीबी का स्टोरेज है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है जो 2 टीबी का है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन की बैटरी 3300mAh की है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है जो 4 जी वोलटी, वाईफाई ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी के साथ आता है.