LG ने भारत में उतारा नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
10 हजार रुपये की कीमत में LG ने पेश कर दिया है अपना नया बजट स्मार्टफोन LG W10 Alpha.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन मार्केट में साउथ कोरिया कंपनी LG काफी लंबे से मौजूद है लेकिन अभी तक कंपनी मोबाइल सेगमेंट में अपने आप को एक बड़ा ब्रांड साबित नहीं कर पाई, लेकिन LG लगातार ग्राहकों के लिए नए-नए स्मार्टफोन लेकर आती रहती है, और अब कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन LG W10 Alpha को पेश कर दिया है.
आपको बता दें कि LG ने W सीरीज को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था. लेकिन इस नए डिवाइस में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है. अब ग्राहकों के लिए इसमें रेन ड्रॉप नॉच और दमदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है. आइये जानते हैं और क्या कुछ नया और खास है इसमें
स्पेसिफिकेशंस
LG के नए W10 स्मार्टफोन में 5.7 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है. 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है, इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इस फोन में कंपनी का खास 2D आर्क डिजाइन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरा दिया है.
परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
पावर के लिए इसमें 3450mAh की बैटरी दी गई है, और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 10 दिन का स्टैंडबाई टाइम देती है. कंपनी ने इसी सीरिज में पिछले साल LG W30 और LG W30 Pro को लॉन्च किया था.
कीमत और वेरिएंट
LG W10 Alpha में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इस फोन में केवल ब्लैक कलर ऑप्शन ही मिलता हैं.
यह भी पढ़े