LG की तरफ से भले ही अपने स्मार्टफोन यूनिट को बंद करने का ऐलान कर दिया हो लेकिन इसके रोटेटिंग स्मार्टफोन LG Wing के दाम अच्छे खासे घटाए गए हैं. कंपनी ने इस फोन पर से करीब 40,000 रुपये कम कर दिए हैं. लॉन्च के समय इसकी कीमत 69,990 रुपये थी, लेकिन अब आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर आज से आप इस फोन पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.


ये है नई कीमत
फ्लिपकार्ट की सेल में आप LG Wing के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29,990 रुपये में घर ला सकते हैं. मोबाइल यूनिट बंद होने के बावजूद कंपनी कस्टमर्स को एक साल की वारंटी दे रही है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.


स्पेसिफिकेशंस
LG Wing एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें दो स्क्रीन दी गई हैं. जिसमें प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच की है जो एक फुलएचडी+ P-OLED डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन में 3.9 इंच का फुलएचडी+ G-OLED सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है. फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल के एक और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये गिंबल मोशन कैमरा फीचर से लैस है जो सेकंडरी स्क्रीन में दिए गए वर्चुअल जॉयस्टिक के जरिए कैमरा ऐंगल कंट्रोल करता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है.


OnePlus 8 Pro से है टक्कर
LG Wing की टक्कर OnePlus 8 Pro से है. इसके 12GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. इस फोन में 30T रैप चार्ज के साथ 4,510mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4GLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स दिए हैं.


ये भी पढ़ें


32 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F02s, जानें क्या है फोन में खास


POCO X3 Pro को फ्लैश सेल में खरीदने का मिल रहा मौका, 48 MP कैमरे वाले फोन की इससे होगी टक्कर