LG के इस नए फोन कीमत iPhone X से भी ज्यादा, और खूबियां बेमिसाल पूछिए मत
डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है.
नई दिल्ली: साउथ कोरियन जाएंट LG ने अपने एलजी सिग्नेचर सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है. पिछले साल लॉन्च किए गए सिग्नेचर सीरीज स्मार्टफोन को काफी सफलता मिली थी. जिसे देखते हुए कंपनी ने अब LG सिग्नेचर एडिशन 2018 को लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन को 30 जुलाई से प्री ऑर्डर किया जा सकता है और ये वाइट और ब्लैक कलर में आएगा. कंपनी ने इस फोन की कीमत 1,22,820 रुपये रखी है. यानी की ये फोन आईफोन X जिसकी कीमत 1,02,425 रुपये है उससे भी ज्यादा होगी. कंपनी ने बॉक्स के साथ फ्री में एक Bang & Olufsen का हेडफोन दे रही है.
LG Signature Edition 2018 का बैक डिजाइन स्क्रैचलेस है. कंपनी यूजर्स को ये भी छूट दे रही है कि वो अपना नाम भी बैक पैनल पर लिखवा सकते हैं. स्मार्टफोन में 6 इंच का QHD+OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1440x2880 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है.
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेर का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन में 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे 2000 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 16 मेगापिक्सल का मॉड्यूल दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है.
स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है तो वहीं 3300mAh की बैटरी भी दी गई है. डिवाइस में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी गई है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4 जी, VoLTW, 3जी, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी गई है.