नई दिल्ली: टेक जाएंट LG स्मार्टफोन मार्केट में दूसरी कंपनियों को ज्यादा टक्कर नहीं देता लेकिन हमेशा नए फीचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करता है. अब LG हैंडसेट्स कुछ नए फीचर लाने वाला है जहां यूजर्स टिकर डिस्प्ले और मॉड्यूलर डिजाइन देख सकते हैं. अपकमिंग फ्लैगशिप LG G8 ThinQ में इस फीचर को दिया जा सकता है. अगर ये फीचर मुमकिन होता है तो ये पहला ऐसा फीचर होगा जो अभी तक न तो एंड्रॉयड और न ही आईफोन में दिया गया है.
LG अपने G8 ThinQ स्मार्टफोन का एलान कर चुका है और इसे MWC 2019 में में लॉन्च किया जाएगा जिसका आयोजन स्पेन के बार्सिलोना में होने वाला है. स्मार्टफोन का पूरा डिस्प्ले ऑडिया एप्लिफायर की तरह काम करेगा. एलजी ने इस टेक्नॉलजी को क्रिस्टल साउंड ओएलईडी और CSO नाम दिया है.
हालांकि इससे ऐसा नहीं है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्पीकर नहीं दिया जाएगा. स्पीकर को बीच में दिया जास सकता है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि फोन में फ्रंट स्पीकर नहीं दिया जाएगा. बता दें कि इस फोन में बेहतरीन ऑडिया फीचर दिए जा सकते हैं. कुछ फीचर्स का खुलासा भी किया जा चुका है.