नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ओन्ड पेशेवर नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने भारत में 'करियर एडवाइस' फीचर लॉन्च किया. लिंक्डइन का यह फीचर भारत के अपने 4.5 करोड़ यूजर्स को अनुभवी सलाहकारों की मदद से बेहतर रेज्युमे बनाने में मदद करेगा. इस फीचर को सबसे पहले बेंगलुरू में शुरू किया गया है. इस कदम का उद्देश्य भारत में प्रोफेशनल सीवी एडवाइजर्स की मौजूदा कमी को पूरा करना है.


लिंक्डइन के नए सर्वे के मुताबिक, 25 से 33 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को अपने करियर को सही दिशा देने के लिए प्रोफेशनल तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


अपने शुरुआती 20 और 30 के दशक में 70 फीसदी से अधिक प्रोफेशनल्स का कहना है कि वे अपने करियर के अगले कदम पर सलाह लेने के लिए आतुर होते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि सलाह के लिए कहां जाएं.


लिंक्डइन इंडिया के प्रबंधक और उत्पाद प्रमुख अक्षय कोठारी ने कहा, "'करियर एडवाइस' हमारे सदस्यों को नेटवर्क पर अनुभवी लोगों से जुड़ने और प्रोडक्ट डेवलपमेंट विकास, डिजाइन इनपुट से जुड़ी चीजों पर गाइड करेगा. आपकी अगली नौकरी और करियर का अगला कदम क्या होना चाहिए, इसकी भी जानकारी यहां मिलेगी."


सर्वेक्षण में लगभग 58 फीसदी पेशेवरों ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में सफल होने के लिए दबाव महसूस किया था. पेशेवरों ने कहा कि नौकरी या करियर को तलाशने को लेकर वे जुनूनी थे और यही उनकी चिंता का पहला कारण था.