कोरोना के चलते लोगों ने पिछले कई महीनों से शॉपिंग नहीं की है. ऐसे में अगर आप अपने पुराने फोन से परेशान हैं तो आप एक नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस महीने कई मोबाइल कंपनियां अपने शानदार स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. इस पूरे महीने करीब 13 फोन लॉन्च होंगे. इनमें फ्लैगशिप फोन के अलावा मीडियोकर फोन भी शामिल हैं. जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाले टॉप स्मार्टफोन कौन से हैं और उनके फीचर्स और कैमरे के बारे में.
OPPO F17 सीरीज
ओपो इस महीने OPPO F17 और OPPO F17 Pro लॉन्च करने जा रहा है. ये फोन OPPO F15 सीरीज को रिप्लेस करेंगे. OPPO F17 pro में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा. ये फोन कंपनी का सबसे पतला फोन होगा. इसमें आपको डुअल सेल्फी कैमरा, के साथ रिअर में 4 कैमरे मिलेंगे. इसमें फ्रंट कैमरा 16 मैगापिक्सल और 2 मैगापिक्सल का हो सकता है. एफ17 प्रो में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 30 वॉट VOOC4.0 चार्जिंग जैसे फीचर होंगे. कंपनी इस फोन को 2 सितंबर को लांच करेगी. ओपो एफ17 सीरीज की कीमत 25 हजार के आसपास होगी.
Realme 7 सीरीज
ओपो के अलावा रियलमी के दो फोन Realme 7 और Realme 7 Pro भी लॉन्च होंगे. ये दोनों फोन 3 सितंबर को लॉन्च होंगे. सूत्रों के मुताबिक इन फोन में 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. क्वॉलकॉम 720जी चिपसेट के साथ 6 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/128 जीबी वैरिएंट्स मिलेंगे. रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा. इसमें सिंगल पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा. साथ ही क्वॉड कैमरा सेटअप जिसमें 64 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. इसमें सोनी IMX682 सेंसर लगा है और 8 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. मैक्रो और ब्लैंक एंड व्हाइट फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्विन 2 मैगापिक्सल कैमरा भी है. फ्रंट में 32 मैगापिक्सल का सेंसर, 4500 एमएएच की बैटरी और डुअल ऑडियो स्पीकर भी होगा.
Samsung Galaxy M51
इस महीने सैमसंग भी Galaxy M51 फोन लॉन्च करेगी. नए फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी होगी. आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले वाली स्क्रीन मिलेगी. फोन में 4 रियर कैमरे होंगे जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, एंड्रॉयड 110 मिलेगा.
Poco X3
Xiaomi का सब-ब्रांड POCO भी इस महीने POCO X3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इस फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. लंबे समय तक चलने वाली 5160mAh की पावरफुल बैटरी हो सकती है जो 33W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी. नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले होगी और टच रिस्पॉन्स रेट 240Hz होगा. POCO X3 भारत में 8 सितंबर को लॉन्च हो सकता है.
Moto E7
सितंबर में Motorola अपने दो फोन Moto E7 और ई7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ये काफी सस्ता फोन होगा. कंपनी 10 हजार रुपये तक इसकी कीमत रख सकती है. मोटो ई7 में 10 वॉट चार्जर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. नए फोन में 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी. स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720X1520 पिक्सल का होगा. फोन में 4GB की रैम, 64GB की स्टोरेज, 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा होगा.
Google Pixel 4a
गूगल इस साल लॉन्च होने वाले अपने तीन फोन में से Pixel 4a को इस महीने लॉन्च करेगा. जबकि Pixel 4a 5G और Pixel 5 भी इसी साल मार्केट में आने की उम्मीद है. गूगल पिक्सल 4ए की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है. भारत में Google Pixel 4a की कीमत 29,999 रुपये होगी. इसमें 5.81 इंच का full HD+ ओएलईडी डिस्प्ले, रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल का है. फोन को खास बनाने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का सपोर्ट दिया है. फोन में रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. एलईडी फ्लैश लाइट के साथ एचडीआर प्लस, पोर्ट्रेट, टॉप-शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी हैं.
Infinix Note 7, Note 7 Lite
Infinix Note 7 स्मार्टफोन भी इस महीने लॉन्च होगा. इस फोन में 6.95 इंच का HD+ इंफिनिटी ओ डिस्प्ले है. जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,640 पिक्सल है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 एसओसी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज पावर है. कैमरे की बात करें तो 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक लो लाइट सेंसर है. फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी होगी. वहीं Infinix Note 7 Lite की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ इंफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया है. फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 एसओसी और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है. ये फीचर्स इस फोन को खास बनाते हैं. ये दोनों एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक लो लाइट सेंसर के अलावा फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी होगी.