Little Monster SP 20A: VingaJoy का वायरलेस स्पीकर भारत में लॉन्च, 999 में मिल रहे ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स
Little Monster SP 20A का हल्का, स्मूथ और कॉम्पैक्ट डिजाइन आपकी हथेली में आराम से फिट हो सकता है. ऐसे में आप इस स्पीकर को कहीं भी ले जा सकते हैं और म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं.
Little Monster SP 20A Speaker: विंगाजॉय (VingaJoy) ने अपना पहला वायरलेस स्पीकर Little Monster SP 20A को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट रेंज वाला स्पीकर है. इस स्पीकर में प्रीमियम रबड़ फिनिश दी हुई है. इसमें रिचार्जेबल लिथियम बैटरी दी गई है, जिसको एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक यूज किया जा सकता है. इस स्पीकर में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फंक्शन, कंट्रोल बटन, ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling), जैसे मल्टी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. Little Monster SP 20A में 5वॉट का साउंड आउटपुट और 10 मीटर की रेंज दी गई है.
Little Monster SP 20A के Specifications
- Little Monster SP 20A में ब्लूटूथ स्पीकर प्रीमियम रबड़ फिनिश दिया गया है. यह दिखने में कॉम्पैक्ट है.
- Little Monster SP 20A ब्लूटूथ स्पीकर एक किफायती मूल्य पर डीप और विस्फोटक BASS के साथ डायनेमिक साउंड आउटपुट देने में सक्षम है.
- Little Monster SP 20A का हल्का, स्मूथ और कॉम्पैक्ट डिजाइन आपकी हथेली में आराम से फिट हो सकता है. ऐसे में, आप इस स्पीकर को कहीं भी ले जा सकते हैं और म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं.
- Little Monster SP 20A स्पीकर 5वॉट के साउंड आउटपुट और 10 मीटर की रैंज के साथ आता है.
- Little Monster SP 20A में ऑक्स (AUX) और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलता है.
- Little Monster SP 20A स्पीकर में कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है.
- Little Monster SP 20A कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी (USB) पोर्ट का इस्तेमाल करता है.
- Little Monster SP 20A को मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट से भी से कनेक्ट किया जा सकता है.
VingaJoy Little Monster SP 20A के Price
Monster SP 20A को 999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. यह एक बजट फ्रेंडली स्पीकर है. उपलब्धता की बात करें तो VingaJoy Little Monster SP 20A वायरलेस स्पीकर को रिटेल स्टोर और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
Amazon Deal: अपने इस बेहद खास फीचर की वजह से सबसे ज्यादा यूजफुल ये है एप्पल वॉच