Lockdown में नेटफ्लिक्स का पेरेंट्स को 'स्पेशल गिफ्ट', जानें क्या है खास
नेटफ्लिक्स पेरेंट्स के लिए ये नया अपडेट ले कर आया है.इस अपडेट के तहत नेटफ्लिक्स ने पिन की सुविधा दी है.
लॉकडाउन के चलते इस समय ज्यादातर लोग घर से ही अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं. इनमें कुछ माता पिता भी शामिल हैं. वहीं बच्चे छुट्टियों में लॉकडाउन के चलते बाहर खेलने नहीं जा पा रहे हैं इसलिए वह अधिक से अधिक समय नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग ऐप पर वीडियो देखने में बिता रहे हैं. ऐसे में मात पिता को चिंता ये है कि बच्चे कुछ ऐसी चीजें ना देख लें जो बच्चों के लिए ठीक नहीं है. इसी को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने अपनी ऐप को अपडेट किया है. जिससे पेरेंट्स का खतरा टल जाएगा.
नेटफ्लिक्स की नई अपडेट पेरेंट्स के लिए राहत भरी है. अगर पेरेंट्स चाहें तो वह अब अपने बच्चों की नेटफिलक्स पर वह वेब सीरीज या मूवी देखने से रोक सकते हैं जो बच्चों के लिए देखना सही नहीं है. इसके लिए नेटफ्लिक्स ने पिन का ऑप्शन निकाला है. पेरेंट्स चार नंबरों की पिन लगाकर ऐसी वेब सीरीज या मूवी को लॉक कर सकते हैं जिन्हें वह अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहते हैं. इसके अलावा पेरेंट्स व्यू लिस्ट से इन मूवी या वेब सीरीज को हाइड भी कर सकते हैं.
इससे पहले भी आ चुकी हैं कई अपडेट
एक ऑफर के तहत नेटफ्लिक्स भारतीय यूजर्स से पहले महीने के सब्सक्रिप्शन के सिर्फ 5 रुपये लेगा. हालांकि नेटफ्लिक्स का कहना है कि ये ऑफर सभी के लिए नहीं रहेगा. जो लोग पहली बार नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेंगे उनमें से कुछ लकी यूजर्स को ही इस ऑफर का फायदा होगा. बता दें कि नेटफ्लिक्स लगातर यूजर्स को नए फीचर्स देने और सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने को लेकर टेस्टिंग कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp से जुड़ी इस बड़ी परेशानी का हल मिल गया, यहां जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल
Coronavirus: Snapchat ने WHO के साथ मिलकर डोनेशन के लिए लॉन्च किया लेंस