क्रोमा के साथ साझेदारी कर Logitech ने लॉन्च किया पेबल वायरलेस माउस M250
लॉजीटेक पेबल माउस काफी सिंपल है और एक बेहतरीन ग्रिप के साथ उसे तैयार किया गया है. डुअल कनेक्टिविटी के साथ आप इसे ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
![क्रोमा के साथ साझेदारी कर Logitech ने लॉन्च किया पेबल वायरलेस माउस M250 Logitech Announces Launch of Logitech Pebble Wireless Mouse M350 क्रोमा के साथ साझेदारी कर Logitech ने लॉन्च किया पेबल वायरलेस माउस M250](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/19174215/BeFunky-collage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लॉजीटेक ने आज भारत में अपना नया वायरलेस माउस लॉन्च कर दिया है. इस माउस का नाम लॉजीटेक पेबल वायरलेस माउस M350 है. पेबल वायरलेस माउस को क्रोमा के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर साझेदारी कर लॉन्च किया गया है. ये माउस यूजर्स भारत के सभी क्रोमा स्टोर्स से खरीद पाएंगे. पेबल एक वायरलेस माउस है जो काफी बेहतरीन और आसान डिजाइन के साथ आता है. इसमें यूजर्स को लॉजीटेक माउस के सभी फीचर्स मिल जाएंगे. ये तीन रंगों में आता है. वहीं इसके पकड़ पर खास ध्यान देते हुए बनाया गया है जो आपको एक बेहतरीन ग्रिप देता है.
लॉजीटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर और क्ल्स्टर हेड सुमनता दत्ता ने कहा कि, '' आपके टेक डिवाइस बेहतरीन तरीके से काम करने चाहिए तो वहीं उनका लुक भी काफी अच्छा होना चाहिए. लॉजीटेक पेबल माउस काफी सिंपल है और एक बेहतरीन ग्रिप के साथ उसे तैयार किया गया है जो आपकी लाइफस्टाइल में आसानी से फिट बैठता है. हम क्रोमा के साथ पार्टनरशिप कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं.''
लॉजीटेक पेबल M350 फिलहाल ऑफ वाइट, रोज और ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध है. जब भी आप अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करेंगे चाहे घर पर हो या ऑफिस या कहीं और आप इसके अनुभव से खुशी महसूस करेंगे. इसमें आपको क्लिक वाला अनुभव मिलेगा जो 90 प्रतिशत न्वॉइस रिडक्शन के साथ आता है.
डुअल कनेक्टिविटी के साथ आप इसे ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं आप इसे लॉजीटेक यूएसबी रिसीवर के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. ये बेहतरीन ऑप्टिकल ट्रेकिंग के साथ आता है. पेबल M350 किसी भी सतह पर काम कर सकता है.
यूजर्स को इसमें एए बैटरी मिलती है जो 18 महीनों तक चलेगी वहीं ये माउस ऑटो स्लीप फीचर और बैटिरी सेविंग मोड के साथ भी आता है. लॉजीटेक पेबल वायरलेस माउस फिलहाल भारत में 1995 रुपये में उपलब्ध है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)