(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ब्लू वॉयस' टेक्नॉलजी के साथ लॉजीटेक ने भारत में लॉन्च किया G PRO X गेमिंग हेडसेट, अब साफ आवाज में खेलें गेम
ये दोनों गेमिंग हेडसेट सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर जल्द ही मौजूद होंगे. दोनों की कीमत भारत में 13,995 रुपये और 9,995 रुपये रखी गई है.
नई दिल्लीः लॉजीटेक का ब्रैंड लॉजीटेक G अक्सर अपनी गेमिंग टेक्नॉलोजी और गियर के लिए जाना जाता है. आज कंपनी ने भारत में अपने दो नए प्रो गेमिंग हेडसेट्स लॉन्च किए हैं. ये लॉजीटेक जी प्रो X और लॉजीटेक जी प्रो गेमिंग हेडसेट हैं. इन दोनों हेडसेट्स को टॉप एस्पर्ट एथलीट्स के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. ये दोनों बेहद आरामदायक हेडफोन्स हैं और अपनी हाई परफॉर्मिंग साउंड और वॉयस टेक्नॉलजी के लिए जाने जाते हैं. इसकी मदद से सभी गेमर्स एक प्रो की तरह आवाज सुन सकते हैं. लॉजीटेक प्रो एक्स गेमिंग हेडसेट की कीमत 13,995 रुपये है तो वहीं लॉजीटेक जी प्रो गेमिंग हेडसेट की कीमत 9,995 रुपये है.
प्रो एक्स की मदद से ब्लू वॉयस भारत में डेब्यू कर रहा है. इसे ब्लू माइक्रोफोन्स प्रैक्टिसिंग के साथ साझेदारी कर बनाया गया है. इसमें लॉजीटेक के जी हब एडवांस गेमिंग सॉफ्टेवयर का इस्तेमाल हुआ है. ब्लू वॉयस की मदद से यूजर्स को काफी साफ और प्रोफेशनल आवाज मिलेगी. वहीं यूजर्स के टीममेट भी बेहतरीन ढंग से सुन पाएंगे.
Realme X2 Pro खरीदने के 5 सबसे बड़े कारण, One plus को मिल रही है बड़ी चुनौती
गेमर्स इस टेक्नॉलजी को इंटिग्रेटेड रिकॉर्डिंग और प्लेबैक फंक्शन की मदद से इस्तेमाल कर पाएंगे जिससे वो आसानी से फिल्टर प्रोफाइल जैसी चीजों को चुन पाएंगे वहीं ये भी पता कर पाएंगे कि कौन सी आवाज सही और अच्छे तरीके से आ रही है. इसकी मदद से गेमर्स को प्रो ग्रेड इफेक्ट्स जिसमें कंप्रेसर, डि एसर और डी पॉपर जैसी सुविधाएं मिल पाएंगी.
ब्लू माइक्रोफोन्स के प्रेसिडेंट जॉन मेयर ने कहा कि अगर आप कोई भी गेम अपने टीममेट के साथ खेलते हैं तो साफ आवाज उसे और मजबूत बनाती है. और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने लॉजीटेक जी प्रो एक्स के लिए ब्लू वॉयस बनाया है. सिर्फ कुछ क्लिक्स में ही आप अपने गेमिंग पार्टनर्स के साथ साफ आवाज में बात कर सकते हैं.
20 दिनों का बैटरी बैकअप देगा Mi Band 3i, जानें फीचर्स और कीमत
बता दें कि ये दोनों गेमिंग हेडसेट सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर जल्द ही मौजूद होंगे जहां दोनों की कीमत भारत में 13,995 रुपये और 9,995 रुपये रखी गई है.
स्मार्टफोंस की नई रेंज के साथ नोकिया करेगी वापसी, 2020 में पेश करने वाली है ये बेहतरीन हैंडसेट्स