लेकिन आपको जानकारी दे दें की पिछले कुछ सालों से जब भी एपल अपना कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करता है दूसरी मोबाइल कंपनियां उसका मजाक उड़ाती है. इस साल इस काम को अंजाम दिया है चीनी कंपनी शाओमी और हुवावे ने. दोनों कंपनियों ने एपल के नई आईफोन मॉड्ल्स का मजाक उड़ाया है.
शाओमी जिसे चीन का एपल कहा जाता है उसने आईफोन की कीमत को लेकर मजाक बनाया है. कंपनी ने नया XS, XS मैक्स और XR मॉनिक लॉन्च किया है जहां आईफोन मॉड्ल्स की कीमत पर शाओमी इन सभी डिवाइस को एक साथ दे रहा है. इस बंडल में XR सूट, XS सूट और XS मैक्स शामिल है. तीनों बंडल में एक स्मार्टफोन, एक लैप्टॉप और एक फिटनेस बैंड शामिल है. जहां सबकी कीमत आईफोन के ओरिजिनल कीमत जितनी है.
शाओमी XR सूट की कीमत जहां CNY 6499 रुपये है जिसमें शाओमी मी8 एसई 6 जीबी + 128 जीबी है, मी बैंड 3, मी नोटबुक एयर 12.5 इंच और मी ब्लूटूथ मिनी हेडसेट मौजूद है. XS सूट की कीमत CNY 8699 है जिसमें कंपनी मी मिक्स 2एस 8 जीबी + 256 जीबी स्मार्टफोन, मी बैंड 3, मी नोटबुक एयर 13.3 इंच और मी ब्लूटूथ 13.3 मिनी हेडसेट शामिल है. वहीं अंत में XS मैक्स सेट जिसमें शाओमी एक मी8 स्मार्टफोन दे रहा है, मी नोटबुक प्रो, मी ब्लूटूथ कॉलर हेडसेट और मी बैंड 3 दे रहा है.
हुवावे की अगर बात करें तो कंपनी ने सोशल मीडिया पर जैसे ही एपल के नए आईफोन लॉन्च किए कंपनी ने ट्वीट किया कि,' शुक्रिया सभी चीजों को एक समान रखने के लिए. मिलते हैं लंदन में, 16.10.18.' ट्वीट में एक छोटा से वीडियो भी था जहां एक समान शब्द का प्रयोग किया गया जिसके आगे ‘Beyond Consistency’, ‘Beyond Intelligence’ जैसे शब्द भी शामिल थे.