Zomato ने अपने कस्टमर से कहा- मां कसम, मिलेगा रिफंड, चैट हुई वायरल
इस चैट को पढ़कर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस चैट के थ्रेड को कई यूजर्स ने आगे तक चलाया और खूब मजाक बनाया गया. बता दें कि कस्टमर केयर अधिकारी संग ऐसी बातें पहले भी वायरल हो चुकी है.
नई दिल्ली: जोमैटो का हाल ही में अपने कस्टमर के साथ एक ऐसा चैट वायरल हुआ है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगी. ये चैट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हाल ही में एक रेडिट यूजर ने इस चैट के कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट किए. जहां एक कस्टमर अपना रिफंड जोमौटो के कस्टमर केयर से मांग रहा है.
इस वायरल चैट में यूजर्स की तरफ से ये साफ देखा जा सकता है कि यूजर अपने ऑर्डर के बारे में कस्टमर केयर से पूछताछ कर रहा है. जहां ऑपरेटर अपने कस्टमर को कह रहा है कि उन्हें दोबारा ऑर्डर करना होगा. इसके बाद कस्टमर जोमौटो से रिफंड की मांग कर रहा है. इसके साथ कस्टमर केयर यूजर को कह रहा है कि आपको अपना रिफंड 4-5 दिनों के भीतर मिल जाएगा.
इसके बाद यूजर कस्टमर केयर अधिकारी को कहता है कि, ' नहीं आया तो?' इसके बाद सर्विस प्रोवाइडर कहता है कि ' आ जाएगा सर पक्का'. लेकिन इसके बाद ही असली चैट शुरू होती है जहां कस्टमर अपने सर्विस पर्सन से 'मां कसम' खाने को कहता है. ' कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा है आप पहले मां कसम खाओ', इसके बाद कस्टमर अधिकारी को मां की कसम खानी पड़ती है.
बता दें कि इस चैट को पढ़कर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस चैट के थ्रेड को कई यूजर्स ने आगे तक चलाया और खूब मजाक बनाया गया. बता दें कि कस्टमर केयर अधिकारी संग ऐसी बातें पहले भी वायरल हो चुकी है.