(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MacBook Screen Recording: इस तरीके से रिकॉर्ड करें अपने मैकबुक की स्क्रीन
MacBook Screen Recording: यहां जानें कि आप कैसे आप अपने मैकबुक पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
MacBook Screen Recording: स्क्रीन रिकॉर्डिंग किसी भी डिवाइस पर होने वाली एक आसान सुविधा है. iPhone यूजर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के बारे में जानते होंगे क्योंकि यह काफी फेमस है. इसके लिए आप अपने iPhone के कंट्रोल सेंटर में आसानी से एक शॉर्टकट बना सकते हैं और अपनी स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि, स्क्रीन रिकॉर्डिंग मैक डिवाइसों पर भी उपलब्ध है. साथ ही स्क्रीन रिकॉर्ड करना काफी आसान भी है, लेकिन कुछ यूजर्स नहीं जानते हैं कि मैकबुक पर स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे किया जाता है. तो हम उन यूजर्स को इसका तरीका बता रहे हैं.
मैकबुक की स्क्रीन रिकॉर्ड करते समय इन बातों का ध्यान रखें
- MacOS Mojave या बाद का वर्शन पर ये सुविधा काम नहीं करती है.
- अगर आप कोई ऐप या प्रोग्राम चला रहे हैं और स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो "कमांड + शिफ्ट +5" दबाएं
- अब आपको स्क्रीन के बीच में कई ऑप्शन वाला एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा
- यदि आप पूरी स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो सर्कल आइकन के साथ रैकटेंगल को चुनें
- यदि आप स्क्रीन के किसी भाग को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो सर्किल मार्क्स के साथ डॉटेड-लाइन रैकटेंगल को चुनें.
- रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग मेनू बार में स्टॉप बटन दबाएं
- सभी स्क्रीन रिकॉर्डिंग डिफ़ॉल्ट रूप से मैक डेस्कटॉप पर सेव हो जाती हैं. आप एक अलग जगह भी चुन सकते हैं.
- इस तरीके से आप अब मैकबुक पर अपनी स्क्रीन को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp Free Calling अब नहीं रहेगी फ्री, इसके लिए देने होंगे पैसे; सरकार उठा सकती है बड़ा कदम
Made in India iPhone के लिए हो जाएं तैयार, जानिए Tata Group की इस डील के बारे में
iPhone 14 series Cheap Price: इन 9 देशों में भारत से भी सस्ता मिलेगा आईफोन 14, जानें कैसे
Redmi 6A Explosion: Youtuber का दावा, Redmi 6A फोन फटने से महिला की मौत, Xiaomi बोला- जांच करेंगे