नई दिल्ली: एपल जल्द ही हाय एंड फ्लैगशिप आईफोन जैसे iPhone XS, XS Max और XR को भारत में बना सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्यूपर्टिनों जाएंट अब चीन में लगे अपने प्लांट पर ज्यादा निर्भर नहीं होना चाहता है और भारत में इन स्मार्टफोन्स को बनाना चाहता है जिससे इनकी कीमत में कटौती की जा सके और भारत में इन स्मार्टफोन्स की सेल को बढ़ाया जा सके. एपल सप्लायर फॉक्सकॉन ने कहा कि वो भारत में जल्द ही इसकी प्लानिंग के लिए आने वाला है तो वहीं चीन से मैन्युफैक्चरिंग बेस को शिफ्ट करने की भी प्लानिंग चल रही है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन के सीनियर अधिकारी जल्द ही भारत में आकर इस विषय पर फैसला कर सकते हैं.


भारत में लो एंड एपल आईफोन 6S और आईफोन SE को पहले ही विस्ट्रॉन के जरिए एसेंबल किया जाता है. हालांकि अब इन स्मार्टफोन्स को यानी की हायएंड को फॉक्सकॉन के जरिए एसेंबल किया जाएगा. इस बात की पुष्टि रायटर्स ने भी की.


बता दें कि फॉक्सकॉन प्लांट को तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में लगाया जा सकता है. वहीं फॉक्सकॉन पहले ही शाओमी कॉर्प के फोन बनाता है. अब ये 25 बिलियन भारतीय राशि को और निवेश करेगा जिससे प्लांट को और बढ़ाया जा सके इसमें आईफोन का प्रोडक्शन भी शामिल होगा. तमिलनाडु के उद्दोग मंत्री एमसी संपथ ने रॉयटर्स से कहा कि इस निवेश की वजह से लोगों को 25000 नए रोजगार मिलेंगे.