नई दिल्ली: फिरौती मांगने वाला वायरस रैनसम वेयर फिर से लौट आया है. इस वायरस का असर दुनिया के कई देशों में तो देखा ही जा रहा है अब भारत में भी इस वायरस ने कहर ढाया है. मुंबई के सबसे बड़े पोर्ट ट्रस्ट में इस वायरस की वजह से कामकाज ठप हो गया है. मुंबई के पास जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के सिस्टम इस वायरस की वजह से डाउन बताए जा जा रहे हैं.


दरअसल JNPT पर यूरोप की सबसे बड़ी कंपनी AP मॉलर मर्स्क गेटवे ऑपरेटर के तौर पर काम करती है. ये कंपनी रैनसमवेयर सॉफ्ट वेयर से प्रभावित हुई है. ये कंपनी JNPT पर 18 लाख कंटेनर ऑपरेटर करती है. लेकिन वायरस की वजह से ये काम नहीं कर पा रही है.


नये साइबर हमले से दुनिया भर में नुकसान


दुनिया भर में हुए सॉफ्टवेयर को प्रभावित करने वाले एक नये साइबर हमले में कंपनियां एवं सरकारों को निशाना बनाया गया है जिससे खास तौर पर यूरोप पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. रूस की शीर्ष तेल उत्पादक कंपनी रोजनेफ्ट समेत कई बड़ी कंपनियों ने भी कहा है कि वे साइबर अटैक से प्रभावित हुई हैं. सबसे ज्यादा इसका असर युक्रेन पर हुआ है. युक्रेन में सरकारी मंत्रालयों, बिजली कंपनियों और बैंक के कंप्यूटर सिस्टम में बड़ी ख़राबी सामने आ रही है. नए रेनसमवायर से प्रभावति होने वालों में यूक्रेन का मीडिया हाउस चैनल 24 भी शामिल है. चैनल 24 का टीवी स्टेशन और तीन रेडियो चैनलों पर इसका असर पड़ा है.


रैनसमवेयर से स्मार्टफोन यूजर्स रहे सावधान, आपका स्मार्टफोन है बड़ा निशाना!


कैसे अटैक करता है रैनसमवेयर


इस वायरस में साइबर अपराधी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कब्जा कर कमप्यूटर की सारी फाइलों को लॉक कर देते हैं. इसके बाद इस लॉक को खोलने की कीमत मांगी जाती है. कुछ दिन पहले ही 'वॉनाक्राई रैनसमवेयर' का अटैक हुआ था जिसका असर भारत में भी हुआ था. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि ये पेट्या वायरस से भारत समेत दुनिया को सावधान रहने की जरूरत है.


माना जा रहा है कि यह साइबर अटैक भी रैनसमवेयर जैसा ही गंभीर हो सकता है. जानकार कह रहे हैं कि रैनसमवेयर से बचने के लिए अपना सॉफ्टवेयर अपडेट रखिए और किसी आनजानी फाइल या तस्वीर को गलती से भी नहीं खोलिए.


कैसे बचें, जानिए टिप्स:-




  • किसी अजनबी या अनजान शख्स या सोर्स के ईमेल को ओपन नहीं करें.

  • किसी जान पहचान वाले शख्स के उस ईमेल को ओपन नहीं करें, जिसका सब्जेक्ट अटपटा हो या हर रोज़ से अलग हो

  • जी-मेल, याहू, हॉटमेल और रेडिफमेल पर अपने निजी मेल को ओपन नहीं करें

  • पेन ड्राइव, पर्सनल पेन ड्राइव, अपना या कंपनी का एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के इस्तेमाल से परहेज़ करें.

  • ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करते वक्त सावधान रहें

  • फेसबुक, लिंकडेन, ट्विटर का इस्तेमाल सावधानी से करें और कम से कम करें


यहां देखें वीडियो और जानें कैसे कंप्यूटर को हैक करता है रैनसमवेयर




यह भी पढें-

सावधान: जानिए, Ransomware से बचने के टिप्स, अटैक को कैसे पहचानेंगे और तुरंत क्या करेंगे

सावधान: जानिए- साइबर हमले से बचने के उपाय, कंप्यूटर लॉग इन से पहले पढ़ लें

दुनिया भर में रेनसमवेयर वायरस ने मचाया कोहराम, जानें आप कैसे बच सकते हैं?