बीफ बैन के खिलाफ Make my trip के को-फाउंडर के ट्वीट पर हंगामाः लोग कर रहे हैं ऐप डिलीट
नई दिल्लीः ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Make my trip के को फाउंडर गाय पर ट्वीट करके विवादों में आ गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर गोकशी से जुड़े सरकार द्वारा लाए गए नए कानून की निंदा की थी. उन्होंने इसके लिए कुछ ट्वीट्स किए जिसमें उन्होंने कहा, ‘अगर हिंदू होना किसी से खाने का हक छीनता है तो मैं न रहूं तो भी ठीक है. भाजपा और पीएम मोदी यह नहीं तय कर सकते की कौन क्या खाएगा’
How can he be vegan for life after vowing to eat beef? Btw he deleted his account.. #BoycottMakeMyTrip pic.twitter.com/H0HWBJx3lT
— Vishal Naik (@Vishal_VN) May 31, 2017
उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और बीजेपी को भी टैग किया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मैं पीएम मोदी का स्ट्रॉन्ग सपोर्टर हूं और हमेशा से शाकाहारी हूं. लेकिन अब खाने की आजादी को लेकर मैं बीफ खाना शुरू करूंगा’
इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन होने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर यूजर्स उनके इस ट्वीट के बाद Make my trip ऐप को अपने मोबाइल से हटा रहे हैं और उसकी रेटिंग कम कर रहे हैं. ट्विटर पर उन्हें एंटी- और एंटी नेशनल बता कर #BoycottMakeMyTrip हैशटैग चलाया जा रहा है. इनमें से कई लोगों ने अपने स्मार्टफोन की स्क्रीनशॉट पोस्ट की जिसमें वो इस ऐप को रिमूव करते दिख रहे हैं.
ट्विटर पर इस हंगामे को देखते हुए मेक माय ट्रिप के को फाउंडर कयूर जोशी ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर लिया. हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने कमेंट्स के लिए माफी मांगी और वापस ले लिया. वहीं सोशल मीडिया पर विरोध को देखते हुए मेक माय ट्रिप ने एक ट्वीट किया है . इसमें कहा गया है, ‘श्री जोशी के ट्वीट उनके निजी विचार हैं न की मेक माय ट्रिप के. फिलहाल वो मेक माय ट्रिप के मौजूदा कर्मचारी भी नहीं हैं’
अगर आपको याद हो तो हाल ही में स्नैपचैट के सीईओ को भी ट्विटर पर विरोध का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कथित तौर पर भारत के गरीब देश कहा था. इसके बाद भी गुस्साए लोगों ने स्नैपचैट ऐप को हटाना शुरू कर दिया और इससे ऐप की रेटिंग में भारी कमी भी देखी गई. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो स्नैपडील को स्नैपचैट समझ कर स्नैपडील ऐप को भी अनइंस्टॉल किया. हालांकि स्नैपडील ने ट्वीट करके लोगों को बताया कि वो हमारा स्नैपचैट से कोई लेना देना नहीं है.
@KeyurJoshi_ has all freedom to eat BEEF in protest V have all my freedom to #BoycottMakeMyTrip in protest Let's SHUT down @makemytrip pic.twitter.com/7nWMucE10y — #GauravPradhan 🇮🇳 (@DrGPradhan) June 1, 2017