MakeMyTrip ने लॉन्च किया जीरो डाउन पेमेंट EMI ऑप्शन, होटल और फ्लाइट बुकिंग्स पर लागू
कंपनी ने एलान किया कि नया पेमेंट ऑफर सिर्फ कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही है जो इंवाइट ऑनली प्रोग्राम का हिस्सा है. तो अगर आप सेलेक्टेड यूजर हैं और ये ऑप्शन आपको दिख रहा है आपको टू स्टेप्स वेरिफिकेशन से गुजरना होगा जहां आप अपने अकाउंट में क्रेडिट लिमिट सेट कर सकते हैं.
नई दिल्ली: ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी मेकमायट्रिप ने कैपिटल फ्लोट के साथ साझेदारी की है. कैपिटल फ्लोट एक डिजिटल लीडिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को पेमेंट करने का नया तरीका देगी. यूजर्स अब आसानी से अपनी होटल और फ्लाइट की टिकटों को ईएमआई की मदद से खरीद सकते हैं. ये इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी लागू होगा. एलान के दौरान कंपनी ने कहा कि वो यूजर्स के लिए क्रेडिट लिमिट 2 लाख रुपये रखेगी. पेमेंट ऑप्शन करने के बाद यूजर्स आसानी से पेबैक को चुन सकते हैं जहां 9 महीने का ईएमआई ऑप्शन मिलेगा.
कंपनी ने एलान किया कि नया पेमेंट ऑफर सिर्फ कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही है जो इंवाइट ऑनली प्रोग्राम का हिस्सा है. तो अगर आप सेलेक्टेड यूजर हैं और ये ऑप्शन आपको दिख रहा है आपको टू स्टेप्स वेरिफिकेशन से गुजरना होगा जहां आप अपने अकाउंट में क्रेडिट लिमिट सेट कर सकते हैं. मेक माय ट्रिप ने ये भी खुलासा किया कि कुछ दिनों बाद ये सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा जहां तकरीबन 10 मिलियन यूजर्स इस नए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दरअसल इसका फायदा ये है कि आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा तो वहीं ईएमआई के लिए भी कोई एक्सट्रा पैसे नहीं देने होंगे. एक और चीज जो आपको ध्यान में रखनी होगी वो ये है कि 9 महीने की ईएमआई को बैंक भी रिजेक्ट कर सकता है. ये सबकुछ एक्चुअल क्रेडिट लिमिट पर होगा.