Malware Apps: गूगल (Google) की तरफ से Google Play Store से 7 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह एंड्रॉइड ऐप्स जोकर मैलवेयर लाते हैं जो पैसे चुराने चोरी कर सकते हैं. Google Play Store पर जोकर मैलवेयर को सीक्रेट तरीके से चलाने वाले 7 ऐप हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार जब ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर लिया जाता है, तो मालवेयर सब्सक्रिप्शन पेमेंट के नाम पर एंड्रॉइड यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसे चोरी करने का काम करते हैं. साथ ही मालवेयर (Malware) यूजर्स से Facebook में लॉग-इन के लिए परमिशन मांगता है और फिर गलत कोड डालकर यूजर्स के क्रेडेनशल चोरी कर लेता है. इसके बाद बैंक फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया जाता है.
फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये ऐप
Google ने इन ऐप्स को Play Store से हटा लिया है. लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन पर ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें डिलीट कर दें, वरना भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. गूगल के प्रतिबंधित ऐप आपके अकाउंट से फ्रॉड की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. साथ ही आपकी पर्सनल जानकारी के बदले पैसों की मांग कर सकते हैं. कास्परस्की के रिसर्चर इगोर गोलोविन के अनुसार, जोकर जैसा मैलवेयर आमतौर पर Google Play से फैलता है. जोकर मैलवेयर मैलिशियस कोड जोड़कर एक अलग नाम से स्टोर पर फिर से अपलोड होते रहते हैं.
इन ऐप्स को तुरंत कर दें डिलीट
Enjoy Photo Editor
Daily Fitness OL
Photo Gaming Puzzle
Panorama Camera
Business Meta Manager
Swarm Photo
Cryptomining Farm Your own Coin
ये भी पढ़ें