एंड्रॉयड यूजर्स पर एक और साइबर हमला, 800 एप हैं 'जेवियर' मैलवेयर के शिकार
![एंड्रॉयड यूजर्स पर एक और साइबर हमला, 800 एप हैं 'जेवियर' मैलवेयर के शिकार Malware Xavier Hit 800 Apps In Google Play Store Cyber Security Firm एंड्रॉयड यूजर्स पर एक और साइबर हमला, 800 एप हैं 'जेवियर' मैलवेयर के शिकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/23184704/malware.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी ट्रेंड माइक्रो ने शुक्रवार को बताया कि उसने गूगल प्ले स्टोर के 800 से ज्यादा एप्लिकेशंस में ट्रोजन एंड्रायड मालवेयर 'जेवियर' की पहचान की है, जिन्हें अब तक लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है. 'जेवियर' मालवेयर अफेक्टेड मोबाइल से यूजर की जानकारियों को चुराता है.
ट्रेंड माइक्रो ने एक बयान में कहा, "इस मालवेयर से प्रभावित एप में यूटिलिटी एप से लेकर फोटो एप, वॉलपेपर एप और रिंगटोन चेंजर एप तक शामिल हैं. हम इस प्रकार के खतरों से यूजर को बचाने के लिए मोबाइल सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराते हैं."
ट्रेंड माइक्रो ने अपने 'मोबाइल एप रेपुटेशन सार्विस' के आंकड़ों में पाया कि 'जेवियर' किसी मोबाइल उपयोगकर्ता की जानकारियां चुरा रहा है, इसे जान पाना बेहद कठिन है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जेवियर में मौजूद सेल्फ सेक्योरिटी पैटर्न के कारण है, जो स्ट्रिंग एनक्रिप्शन, इंटरनेट डेटा एनक्रिप्शन और इम्यूलेटर डिटेक्शन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करता है.
ट्रेंड माइक्रो के कंट्री मैनेजर नीलेश जैन का कहना है, "जेवियर जैसे बेहद तेज मालवेयर से बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि किसी अननोन सोर्स से मिले एप्लिकेशन को डाउनलोड या इंस्टाल न करें, चाहे वह गूगल प्ले स्टोर से ही क्यों ना हो."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)