Apple iPhone XS खरीदने के लिए बाथटब में रखे 1,07,200 रुपये के सिक्के लेकर स्टोर पहुंचा व्यक्ति
बाथटब में कुल 100,000 रुसी रूबल्स थे यानी की कुल 1,07,200 रुपये. हालांकि स्टोर के मालिक ने उस समय व्यक्ति को वापस नहीं भेजा और उसके साथ मिल कुल सिक्कों को गिना.
नई दिल्ली: लेटेस्ट आईफोन XS और आईफोन X दुनिया के सबसे महंगे फोन हैं. एक दुकानवाले को उस समय काफी खुशी महसूस होती है जब वो किसी व्यक्ति को एक फोन बेचता है. लेकिन रुस का एक दुकानवाला उस समय निराश और गुस्से में आ गया जब एक व्यक्ति उसके स्टोर में बाथटब में भरे सिक्कों के साथ पहुंच गया. पहले तो दुकानवाले को समझ नहीं आया लेकिन जब व्यक्ति ने बताया कि इसमें 1 लाख रुपये से ज्यादा है जिसकी मदद से वो आईफोन XS का 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदना चाहता है तो इसको सुन स्टोर में मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
बता दें कि बाथटब में कुल 100,000 रुसी रूबल्स थे यानी की कुल 1,07,200 रुपये. हालांकि स्टोर के मालिक ने उस समय व्यक्ति को वापस नहीं भेजा और उसके साथ मिल कुल सिक्कों को गिना. कई यूजर्स ईएमआई की मदद से नए आईफोन को खरीद रहें हैं लेकिन व्यक्ति के इस कदम के बाद शायद एपल के लोग भी निराश होंगे.
तो अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो एक बार स्टोर से जरूर संपर्क कर लें क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आपने सिक्के जमा करने शुरू कर दिए और अंत में आपको स्टोर की तरफ से मना कर दिया गया.