नई दिल्लीः दिल्ली के रहने वाले नितिन सेठी को एयरटेल की ओर से जो बिल मिला है इसकी भुगतान राशि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. एयरटेल टेलीकॉम ऑपरेटर ने नितिन सेठी को 1,86,553 रुपये का बिल दिया और इसका तुरंत भुगतान करने को कहा गया.



इंडिया टुडे वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नितिन सेठी नाम के यूजर के लिए ये बिल 8 जुलाई 2017 को जेनरेट किया गया. बिल के मुताबिक इस समय अवधि में यूजर ने 1,86,553 रुपये की सेवाएं इस्तेमाल की वहीं इसकी क्रेडिट लिमिट 14,000 तक है.


इसके बाद नितिन सेठी यूजर ने फेसबुक पर ये परेशानी साझा की और एयरटेल ने इसका संज्ञान लिया. इसके बाद एयरटेल ने नितिन को जानकारी दी कि कंपनी उनकी ये परेशानी दूर कर दी है ऐसा टेक्नीकल ग्लीज (गड़बड़ी) की वजह से हुआ.