नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गृह मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि वे सोशल मीडिया से ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम को हटवाएं.
बता दें कि पश्चिमी मेदिनीपुर में बीते सप्ताह 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली और इस मामले को भी इसी गेम से जोड़कर देखा जा रहा है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा, ‘‘मेनका गांधी ने सोमवार को यह मामला गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के सामने उठाया है और अपील की है कि इसे सोशल मीडिया से हटवाया जाए.’’
आपको बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बीते मई से इस मामले पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को तीन बार पत्र लिख चुका है.
ब्लू व्हेल गेम क्या है?
सीक्रेट ग्रुप में खेले जाने वाले इस गेम का इन्विटेशन बच्चों को Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp जैसे प्लेटफॉर्म पर मिलता है. इस गेम के कुल 50 पड़ाव होते हैं जिसे 50 दिनों में पूरा करना होता है. यानि हर रोज एक नया चैलेंज. चैलेंज पूरा करने पर सबूत के तौर पर तस्वीर गेम के एडमिन को ग्रुप पर भेजनी होती है.
लास्ट टास्क में यूजर्स को सुसाइड से ही चैलेंज पूरा होने की बात कही जाती है. वैसे इस गेम के टास्क के दौरान कई ऐसे मौके आते हैं जो कि इंसान को सुसाइड के लिए उकसाते हैं. इस गेम में हाथ की नसों को काटने जैसे टास्क भी दिए जाते हैं.