नई दिल्ली: ट्विटर ने सोमवार को मनीष माहेश्वरी को इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर निुयक्त किया है अब वो इंडिया ऑपरेशन देखेंगे. इससे पिछले साल तरणजीत सिंह ने इंडिया कंट्री हेड डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था तो वहीं बालाजी क्रिश को कुछ समय के लिए कंट्री ऑपरेशन संभालने के लिए नियुक्त किया गया था.


क्रिश वापस सैन फ्रांसिस्को के ट्विटर ग्लोबल हेडक्वार्टर में अपनी नौकरी की शुरूआत करेंगे जहां वो रेवेन्यू स्ट्रैटर्जी और ऑपरेशन को ग्लोबल हेड के रुप में संभालेंगे. बता दें कि महाश्वेरी इससे पहले नेटवर्क18 डिजिटल के सीईओ रह चुके हैं और ट्विटर के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत 29 अप्रैल से करेंगे.


उन्होंने कहा कि, '' भारत ग्लोबल मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑडियंस है. ट्विटर भारत में इंवेस्ट करता रहेगा.'' बता दें कि अपने नए रोल में माहेश्वरी ट्विटर ऑडियंस को बढ़ाने पर फोकस करेंगे तो वहीं देश की रेवेन्यू ग्रोथ पर नजर रखेंगे. माहेश्वरी दिल्ली, मुंबई और बेंग्लुरू टीम के साथ काम करेंगे.


बता दें कि माहेश्वरी को ऐसे वक्त में ये जिम्मेदारी दी गई है जब सोशल मीडिया पर गलती जानकारी और फेक न्यूज का अंबार है. भारत दुनिया में इंटरनेट कंपनी जैसे फेसबुक, गूगल और ट्विटर के लिए सबसे बड़ा मार्केट है.