13 साल के इंतजार के बाद हावर्ड ये मिली जकरबर्ग को डिग्री
न्यूयार्क: फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को हावर्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉप आउट होने के 13 साल बाद उनकी डिग्री मिली. इस यूनिवर्सिटी में ही जकरबर्ग ने दुनिका का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक लॉन्च किया था. अब 13 साल बाद यूनिवर्सिटी ने उन्हें ऑनरी डॉक्टर ऑफ ला की डिग्री दी.
हार्वर्ड लौट कर यहां के छात्रों से कहा कि आज की दुनिया के लिए एक उद्देश्य तय करना, दूसरों की परवाह करना, असमानता से लड़ना और वैश्विक समुदाय को मजबूत करना उनकी पीढ़ी की जिम्मेदारी है.
मार्क जकरबर्ग ने कल शहर के पूर्व नेता डेविड राजू अजनार और एग्नेस इगोये जैसे स्नातकों से जुड़े किस्से साझा करते हुए कहा, ‘‘बदलाव स्थानीय रूप से ही शुरू होता है. यहां तक कि वैश्विक बदलाव भी हम जैसे लोगों के साथ छोटे स्तर से शुरू होते हैं.’’ डेविड शहर के एक पूर्व नेता है, जिन्होंने मेक्सिको सिटी में समलैंगिक शादी को वैध करवाने के प्रयासों का नेतृत्व किया. एग्नेस यूगांडा के संघर्ष क्षेत्रों में पले-बढ़े और अब कानून प्रवर्तन अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हैं.
33 साल के जकरबर्ग ने कहा, ‘‘यह मेरी कहानी भी है. डॉरमेटरी कमरे में रहने वाला एक छात्र, एक समय में एक समुदाय से बात करने वाला, और ऐसा तब तक करते रहने वाला, जब तक हम पूरी दुनिया से न जुड़ जाएं.’’ फेसबुक पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए 12 साल पहले हार्वर्ड छोड़ चुके जकरबर्ग को कल यहां डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली.
जकरबर्ग ने वर्ष 2004 में अपने डॉरमेटरी के कमरे में फेसबुक की शुरूआत की थी. तब यह हार्वर्ड के छात्रों के लिए एक छोटी सी नेटवर्किंग साइट थी. आज ये सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है. जिसपर लगभग दो अरब सदस्य हैं.