Mark Zuckerberg tells CNN, I am sorry, will create new policy
मार्क जकरबर्ग ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास क्या और अनजाने में हमने वो यकीन तोड़ा. अगर हम यूजर्स का डेटा सेव नहीं कर सकते तो उन्हें सर्व करने के हमें हक नहीं है.
![Mark Zuckerberg tells CNN, I am sorry, will create new policy Mark Zuckerberg tells CNN, I am sorry, will create new policy Mark Zuckerberg tells CNN, I am sorry, will create new policy](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/22233549/mark1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग फेसबुक के यूजर्स के डेटा लीक मामले में चुप्पी तोड़ी है. फेसबुक पर पोस्ट शेयर करने के साथ ही उन्होंने अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन को इस डेटा ब्रीच विवाद पर इंटरव्यू भी दिया. जनता के सामने आकर जकरबर्ग ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि हमसे गलती हुई है. लोगों ने हम पर विश्वास क्या और अनजाने में हमने वो यकीन तोड़ा. अगर हम यूजर्स का डेटा सेव नहीं कर सकते तो उन्हें सर्व करने के हमें हक नहीं है. मैं फेसबुक यूजर्स को यकीन दिलाता हूं कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी ये कोशिश हमारी रहेगी. एक बेहद चौंकाने वाली बात इस इंटरव्यू की ये रही कि उन्होंने इस बात की यूजर्स को कोई गारंटी नहीं दी कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.
कैसे फेसबुक सिक्योर करेगा डेटा इंटरव्यू में जकरबर्ग ने बताया कि आखिर फेसबुक यूजर्स के डेटा को कैसे सुरक्षित करेगा. जकरबर्ग ने बताया कि पहले उन एप की जांच की जाएगी जिनके पास भारी मात्रा में लोगों के डेटा हैं. इसके बाद डेटा के एक्सेस को बेहद कम कर दिया जाएगा. डेवलपर्स यूजर्स का बेहद लिमिटेड डेटा एक्सेस कर सकेंगे. जो भी डेवलपर्स इस इस ऑडिट के लिए तैयार नहीं होंगे उन्हें फेसबुक से बैन कर दिया जाएगा.
फेसबुक यूज़र्स को बतायाएगा कि उन्होंने किस तरह के एप को अपने डेटा का एक्सेस दे रखा है. आने वाले दिनों में यूजर्स के न्यूज़फीड के टॉप में ये जनकारी आएगी कि उन्होंने ऐसे कौन से एप इस्तेमाल किए हैं और किनके पास उनकी जानकारी है. वहीं ऐसा ऑप्शन भी दिया जाएगा जिसके सहारे उन एप्स को यूज़र आसानी से फेसबुक से हटा सकेंगे.
यूजर्स के डेटा का कैसे इस्तेमाल हुआ ये पता लगाना मुश्किल
कैम्ब्रिज एनालिटिका की ओर से दिए गए सर्टिफिकेशन पर हमने यकीन किया ये हमारी ललती रही. साल 2014 में ही कैम्ब्रिज एनालिटिका और फेसबुक डेवलपर एलेकेज़ेंडर कोगन ने इस बार की गारंटी दी थी की डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और ऐसा नहीं हुआ. हम ऐसी कोई घटना भविष्य में ना हो इसके लिए नई पॉलिसी ला रहे हैं. इस इंटरव्यू में जकरबर्ग ने अप्रत्यक्ष तौर पर कहा कि 2 अरब लोगों की कम्यूनिटी के साथ ये वादा नहीं कर सकता की हम सबकुछ ढूंढ सकते हैं. हां, फेसबुक के यूजर्स के डेटा को नई पॉलिसी के साथ सुरक्षित किया जाएगा.
यूएस कांग्रेस को जरुरत पड़ी तो जवाब दूंगा
डेटा लीक मामले में अगर अमेरिकी कांग्रेस चाहेगी की फेसबुक इसे टेस्टिफाई करे तो फेसबुक ऐसा जरुर करेगा. हम फेसबुक का सबसे जानकार व्यक्ति कांग्रेस में भेजेंगे. इसके लिए अगर मुझे भी जाना पड़ा तो कोई गुरेज नहीं करूंगा. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक मार्क जकरबर्ग को अमेरिकी संसद में फेसबुक टेस्टिफिकेशन के लिए बुलाया जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)