नई दिल्ली: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का अकाउंट उन 5 करोड़ अकाउंट में शामिल था जिन्हें कल रात हैक कर लिया गया. हैकिंग की वजह से फेसबुक एक बार फिर विवादों में फंसता नजर आ रहा है.


शनिवार को फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी होने का मामला सामने आया. फेसबुक ने इसके बाद बताया कि एक सिक्योरिटी खामी के चलते ऐसा हुआ जिससे हैकर्स लोगों के अकाउंट में घुस गए और उनकी आइडी हैक कर ली. हालांकि अब फेसबुक ने इस खामी को पूरी तरह से दूर कर दिया है. फेसबुक ने अपने जवाब में कहा कि, फेसबुक के फीचर व्यू एज़ को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद फेसबुक ने इन सभी यूजर्स के अकाउंट को लॉग आउट कर दिया. इसका मकसद था अकाउंट का ब्रिच यानी की हैक होने से बचाना.


कैसे हुआ?


फेसबुक ने शुक्रवार को घोषणा की कि हैकरों द्वारा सुरक्षा में खामी पैदा करने के कारण पांच करोड़ अकाउंट प्रभावित हुए. दुनिया के इस बड़े सोशल नेटवर्क ने कहा कि इस सप्ताह हमें पता चला कि हैकरों ने 'एक्सेस टोकंस' चुरा लिए जिसके कारण ये अकाउंट प्रभावित हुए. 'एक्सेस टोकंस' एक प्रकार की डिजिटल चाबियां हैं जिससे हैकर उन अकाउंट तक पहुंच बनाने में सफल रहे. फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष गे रोसेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'यह स्पष्ट है कि हमलावर फेसबुक का कोड भेदने में सफल रहे.'