Robotic House: मार्क जकरबर्ग ने आखिरकार बना लिया Jarvis AI!
कैलिफोर्नियाः फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने साल 2016 में खुद के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने का टारगेट रखा था. 19 दिसंबर को जकरबर्ग ने अपनी महीनों की कोडिंग का नतीजा दुनिया के सामने रखा. जी हां! फेसबुक फाउंडर जकरबर्ग ने खुद का AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बना लिया है जिसका नाम है जारविस.
अगर आप हॉलीवड फिल्में देखते हैं तो जारविस नाम आपके लिए नया नहीं है. जारविस नाम का AI रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्टारर फिल्म आयरन मैन में टोनी स्टार्क का पर्नसल असिस्टेंट होता है. जिसे खुद टोनी स्टार्क ने डेवलप किया होता है.
कुछ ऐसा ही फेसबुक के फाउंडर ने हकीकत में कर दिखाया है और जकरबर्ग के इस सेल्फ मेड AI का नाम भी जारविस है. जारविस का डेमो देता हुए मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो शेयर किया है. इसे देख के समझा जा सकता है कि किस तरह ये AI दिनभर की एक्टिविटी में साथ देता है.
जारविस की आवाज मोरगन फ्रीमैन जो कि जाने-माने अमेरिकी अभिनेता, नरेटर हैं ने दी है. जारविस सुबह उठते ही जकरबर्ग को कमरे का तापमान, उनकी मीटिंग की जानकारी देता है और साथ ही उन्हें उनकी सेहत को लेकर जानकारी भी देता है. जकरबर्ग की बेटी मैक्स को एंटरटेन करने से लेकर जो लोग मार्क के घर आते हैं उनकी फेस डिटेक्ट करके जारविस दरवाजा भी खोलता है.
जारविस से मैसेंजर पर चैट करके कमांड भी दी जाती है जैसे रुम हीटर ऑन करना, लाइट ऑफ करना और मैसेज मिलते ही जारविस ये काम तुरंत कर देता है. एक खास बात ये भी है कि जारविस मार्क के लिए नाश्ता भी तैयार करता है.
एक दूसरा वीडियो भी मार्क जकरबर्ग ने शेयर किया है जिसमें उनकी पत्नी प्रिसिंला चैन ये बता रही है कि कैसे जकरबर्ग ने अपने वर्चुअल अस्टिस्टेंट को बेहतर और बेहतर किया है. ये साल आर्टिफिशियल इटेलीजेंट के लिहाज से बेहद खास रहा है और आने वाला वक्त इस तकनीक को और करीब से देखेगा.