नई दिल्लीः आईफोन7 और आईफोन7 प्लस का मैट ब्लैक फिनिश वैरिएंट खरीदने वाले यूजर्स के बीच इन डिवाइस को लेकर एक शिकायत आ रही है. एनोडाइज फिनिश वाले इस डिवाइस की परत ( मैट फनिश लेयर) निकल रही है. macrumors की रिपोर्ट एपल के सपोर्ट कम्यूनिटी पर इस तरह की शिकायतों की संख्या बढ़ गई है.



तस्वीर- macrumors


आईफोन7 और 7 प्लस के स्पीकर ग्रिल और साइट बटन के पास से मैट फनिश लेयर निकलने की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं वहीं एक यूजर ने ऐसी भी तस्वीर शेयर की है जिसमें आईफोन के बैक पैनल पर कई जगह ये ब्लैक मैट फिनिश निकल रहा है.



तस्वीर- macrumors


रिपोर्ट के मुताबिक मैट ब्लैक आईफोन7 यूजर्स ने जब कंपनी से इस बारे में शिकायत की तो कंपनी ने बताया कि ये एक कॉस्मेटिक गड़बड़ी है जो कंपनी के रिपेयर करने के मानकों से बाहर है. कॉस्टेमिक डैमेज वारंटी के अंदर नहीं आती इसलिए ये डिवाइस रिप्लेस नहीं किए जा सकते.


इससे पहले कंपनी के अपकमिंग आईफोन8 को लेकर खबरें आई थी कि एपल के आने वाले आईफोन की कीमत 1000 डॉलर ( 67,025 रुपये) के आसपास होगी. ये कंपनी का सबसे मंहगा आईफोन होगा. इस डिवाइस के मंहगे होने का एक कारण ये भी होगा कि ये कंपनी का सबसे ‘अल्टीमटे आईफोन’ होगा.