चिपमेकर निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने अपना पहला 5G मोबाइल प्रोसेसर उतारा है. कंपनी ने इसका नाम Dimensity 1000 5G रखा है. कंपनी ने इस चिपसेट को प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए ही बनाया है. MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन 2020 की पहली तिमाही में देखने को मिल सकता है. यह कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर है. मीडियाटेक यह प्रोसेसर 5G दो करियर अग्रीगेशन (2CC CA) को सपोर्ट करता है.
कंपनी की मानें तो यह दुनिया का सबसे तेज 5G प्रोसेसर है. इसकी मदद से 4.7Gbps की डाउनलिंक और 2.5Gbps की अपलिंक स्पीड सब-6Hz नेटवर्क्स के साथ दी जाएगी. यह चिपसेट 2G से लेकर 5G तक सभी कनेक्टिविटी जेनरेशंस के लिए काम करेगा.
मीडियाटेक के इस प्रोसेसर Dimensity 1000 5G के चार Arm Cortex-A77 कोर 2.6GHz तक ऑपरेट करते हैं और बाकी चार Arm Cortex-A55 कोर 2.0GHz पर पावर-इफिशंट परफॉर्मेंस देते हैं. यह दुनिया का पहला Arm Mali-G77 GPU के साथ आने वाला चिपसेट है जो 5G स्पीड पर बेहतरीन गेमिंग और स्ट्रीमिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. कंपनी ने इसका दावा किया है.
यह प्रोसेसर ड्यूल मोड 5G सपॉर्ट के साथ आता है और फोन में नया MediaTek AI प्रोसेसिंग यूनिट- APU 3.0 दिया गया है. यह हाई परफॉरमेंस चिपसेट है जो हैवी इस्तेमाल पर दिक्कत नहीं होने देगा. इसके अलावा इस प्रोसेसर को 5-कोर इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) को मीडियाटेक की Imagiq+ टेक्नॉलजी के साथ कंबाइन किया गया है. यह 80 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर 24 फ्रेम प्रति सेकेंड और 32+16 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा जैसे मल्टी कैमरा ऑप्शंस को भी सपॉर्ट करता है.
इस APU में एडवांस्ड AI-कैमरा सपोर्ट, ऑटो-फोकस, ऑटो-एक्सपोजर, ऑटो वाइट बैलेंस, नॉइस रिडक्शन, हाई-डायनमिक रेंज और फेशल डिटेक्शन के साथ दिया गया है. अब देखना होगा जब इससे लैस स्मार्टफोन अगले साल भारत में आएगा तो कितना दमदार साबित होगा. वैसे साल 2020 में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में अब स्मार्टफोन कंपनियों में एक बड़ी जंग शुरू होने वाली है. लेकिन बाजी वही मारेगा जिसके प्रोडक्ट में दम औ होगा और कीमत कम होगी.