नई दिल्लीः 15 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी ने एक ऐसा कारनाम कर दिखाया है जिसकी चर्चा सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हो रही है. 15 साल की छोटी उम्र में तनिष्क अब्राहम ने शिक्षा की दुनिया में एक मिसाल कायम की है जिससे लोग हैरान है. तनिष्क ने इस उम्र में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और अब वे डॉक्टरेट की पढ़ाई शुरु करने वाले हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनिष्क अब्राहम ने अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान कैनिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल में ग्रेजुएशन की डिग्री सबसे ज्यादा डिक्टेंशन 'summa cum laude' के साथ पूरी की है. अमेरिकी चैनल फॉक्स40 से बात करते हुए उन्होंने कहा,'' यकीनन मैं काफी खुश हूं और उत्साहित हूं. मुझे अपनी इस उपलब्धि पर काफी गर्व महसूस हो रहा है.''


उनके माता-पिता ने बताया कि तनिष्क पास पैशन है और हम उसका हर कदम पर साथ देते हैं. 15 साल की उम्र में तनिष्क ने एक ऐसा डिवाइस भी डिजाइन किया है जो आग में जल गए मरीजों के शरीर का तापमान बिना उन्हें छुए बता सकता है. उन्होंने नासा की साइंस वेबसाइट के लिए एस्ट्रोनॉमी पर निबंध भी लिख चुके हैं, साथ ही दुनिया के मशहूर स्पीकर्स प्लेटफॉर्म TEDx टॉक के स्पीकर भी रह चुके हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक तनिष्क अपनी पीएचडी डेविस से करेंगे और इसके बाद वह मेडिकल स्कूल भी आएंगे. उन्हें परेशानियों के निदान खोजना बेहद पसंद है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, '' मैं कैंसर और उसके नए उपचार के तरीकों का अध्ययन करना चाहता हूं ताकि कैंसर के लिए और भी बेहतर इलाज लाया जा सके.''


तनिष्क को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने डेविस ग्रेजुएट प्लान के लिए चुन लिया है जहां वे अगले पांच सालों में अपनी एमडी की पढ़ाई करेंगे.