नई दिल्लीः मेजू ने अपना नया स्मार्टफोन M6s लॉन्च किया है, ये स्मार्टफोन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो और सैमसंग के Exynos 7872 प्रोसेसर के साथ आता है. मेजू M6s के 64 जीबी मॉडल की कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,000 रुपये) रखी है. वहीं 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 10000 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है.


मेजू M6s में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1440×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन भी 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. मेजू तके इस नए स्मार्टफोनम में सैमसंग की Exynos 7872 हेक्सा-कोर प्रोसेसर चिप और 3 जीबी की रैम दी गई है. ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं.


फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया. मेजू M6s में 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सोपर्ट के साथ आएगी.


M6s में सुपरएमबैक दिया गया है जिससे फोन को नेविगेट किया जा सकता है, वहीं टच फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में दांयीं स्लाइड पर दिया गया है.