Christmas 2021: इस क्रिसमस दोस्तों को गिफ्ट करें ये शानदार गैजेट्स, कीमत है कम और फीचर्स हैं कमाल
Christmas 2021: क्रिसमस पर दोस्तों को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, लेकिन ऑप्शन को लेकर कंफ्यूज हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. आपकी इस समस्या का समाधान यहां जरूरी मिलेगा.
Merry Christmas 2021: क्रिसमस (X-Mas) को यादगार बनाने के लिए अगर आप दोस्तों को कुछ गिफ्ट (Gift) करना चाहते हैं, लेकिन ऑप्शन को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. आपकी इस समस्या का समाधान यहां जरूरी मिलेगा. हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Gadget) के बारे में जो कीमत में 5 हजार रुपये से कम हैं और शानदार हैं. आप इन्हें देकर अपने दोस्तों को इस क्रिसमस पर सरप्राइज दे सकते हैं. चलिए फिर डालते हैं एक नजर सभी ऑप्शन पर.
1. स्मार्ट वॉच (Smart Watch)
आजकल स्मार्ट वॉच (Smart Watch) काफी ट्रेंड में है. आप चाहें तो इस खास मौके पर अपने दोस्तों को गिफ्ट के रूप में इसे दे सकते हैं. स्मार्ट वॉच की बात करें तो बाजार में boAt, Fire-Boltt और Noise जैसी कंपनियां लो और मिड रेंज में कई फीचर्स वाले स्मार्ट वॉच उपलब्ध करा रहीं हैं. आप इनमें से किसी एक को ट्राई कर सकते हैं.
2. पावर बैंक (Power Bank)
आजकल लोग मोबाइल (Mobile) का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बैटरी (Battery) जल्दी खत्म होने की समस्या आम है. रास्ते में चार्जिंग फैसिलिटी न होने के कारण लोग पावर बैंक (Power Bank) को खूब यूज कर रहे हैं. इसे देखते हुए आपके पास पावर बैंक गिफ्ट करने का भी विकल्प है. पावर बैंक में भी आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. अच्छा पावर बैंक आपको 800 रुपये से 2 हजार रुपये तक में मिल जाएगा.
3. TWS ईयरबड्स (Earbuds)
मौजूदा समय में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स (Earbuds) की भी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. लोग अब इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आप चाहें तो अपने दोस्तों को इसे भी गिफ्ट कर सकते हैं. खास बात ये है कि यह आपको कम बजट में भी मिल जाएगा. बाजार में boAt, Boult और Noise के कई अच्छे ईयरबड्स हैं जो 2500 रुपये से नीचे में आपको मिल जाएंगे.
4. इलेक्ट्रिक हीटर (Electric Heater)
ठंड का मौसम चल रहा है. ऐसे में अपने दोस्तों को इलेक्ट्रिक हीटर देना भी एक अच्छा विकल्प है. बाजार में आपको कई अच्छे इलेक्ट्रिक हीटर 3 हजार रुपये तक की रेंज में मिल जाएंगे.
5. ब्लूटूथ स्पीकर (Speaker)
कम कीमत पर दोस्तों को ऐसा गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं जो उन्हें पसंद भी आए तो आप ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker) को भी ट्राई कर सकते हैं. मार्केट में आपको रेडमी से लेकर रियलमी और कई अन्य कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर मिल जाएंगे. इनकी कीमत भी काफी कम है.
6. ये भी हैं विकल्प
इसके अलावा आप अपने दोस्तों को लैपटॉप स्टैंड, मल्टीप्लग एक्सटेंशन और मल्टीमीडिया यूएसबी कीबोर्ड जैसे आइटम्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. खास बात ये है कि इनकी कीमत 1500 रुपये से नीचे ही है.