एक्सप्लोरर
Advertisement
Mi 10 5जी स्मार्टफोन 31 मार्च को होगा लॉन्च, यहां जाने क्या हैं फोन के फीचर्स
31 मार्च को Mi 10 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होगा. शाओमी ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी.
भारत में Mi 10, 5जी स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. Mi सीरीज का नया स्मार्टफोन 31 मार्च को लॉन्च होगा. शाओमी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. इसके अलावा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और शाओमी की Mi.com साइट पर लाइवस्ट्रीम के लिए मीडिया को इनवाइट भी किया है.
बता दें कि शाओमी ने Mi 10 Pro पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था. ट्विटर पर Mi इंडिया के अकाउंट पर Mi 10 की लॉन्च की तारीख का खुलासा किया गया है. साथ में ये भी बताया गया है कि 12 बजकर 30 मिनट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके अलावा 31 मार्च को 3 बजे के बाद से फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए जाएंगे. फोन पर ऑफर भी दिए जा सकते हैं. भारत में Mi 10 की कीमत का खुलासा होना बाकी है.
फोन के फीचर्स Mi 10 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड होगा. फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होगा. साथ ही रैम की बात करें तो फोन में 12GB तक हो सकती है. वहीं 256GB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकता है. Mi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. फोन में 4,780 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.Dropping the big news.#Mi10 ???????? ???????????????????????????????????? ???????? ???????????????????? ???????????????? ???????? ????????:???????? ????????.
Watch the Livestream across our social media handles. Pre-order starts on March 31st at 3PM. Do RT with #Mi10IsHere & #108MP if you have been waiting for this. pic.twitter.com/ECo8qr6Ibv — Mi India #108MPIsHere (@XiaomiIndia) March 19, 2020
ये भी पढ़ें-
AMANI ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट चार्जिंग पावर बैंक, कीमत महज इतनी
Soundcore ने भारत में लॉन्च किए नए Liberty AirX हेडफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion