नई दिल्लीः शाओमी का नया प्रीमियम स्मार्टफोन Mi8 Mi सीरीज का अगला स्मार्टफोन होगा. अगले हफ्ते यानी 31 मई को शाओमी अपने बहु-चर्चित स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. कंपनी इसके लिए इवेंट होस्ट करने वाली है. इसी के साथ ये साफ हो गया है कि शाओमी Mi6 के बाद Mi7 ना लॉन्च करके Mi8 लॉन्च करेगी. खास बात ये है कि इस साल कंपनी अपनी 8वीं सालगिरह मना रही है.
शाओमी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट वीबो (चीनी सोशल मीडिया) से दी है. कंपनी ने टीजर फोटो जारी की है जिसके मुताबिक Mi 8 चीन के शेनजेन शहर में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी की 8वीं सालगिरह पर खास एडिशन होगा.
क्या हो सकते हैं फीचर्स
अबतक की लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Mi8 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. इस स्मार्टफोन में 3D फेशियल रिकॉग्निशन अनलॉकिंग फीचर, स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट के साथ आठ जीबी तक का रैम, 64जीबी का स्टोरेज दी जाएगी. इसमें 4000mAh की बैटरी होगी जो वायरलेस चार्जिग सपोर्ट करेगी.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो ओएस के साथ आ सकता है जो कंपनी के यूजर इंटरफेज MIUI पर बेस्ड होगा. इसका फेशियल रिकग्निशन सिस्टम काफी कुछ आईफोनx के फेसआई जैसे काम कर सकता है. इसकी कड़ी टक्कर वनप्लस 6 से हो सकती है.