Mi 9 Lite: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi9 Lite लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Mi CC9 का ही नया वेरिएंट है. हालांकि इस स्मार्टफोन को अभी स्पेन में लॉन्च किया गया है और इसके इंडिया लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. Mi 9 Lite में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है.


Mi 9 लाइट के शाओमी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. स्पेन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 319 यूरो (करीब 25 हजार रुपये) रखी गई है, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 27,500 रुपये) रखी गई है. यह स्मार्टफोन ब्लू, ग्रे, और वाइट कलर में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.


Mi 9 Lite की खूबियां


Mi 9 लाइट स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह प्रोसेसर मीड रेंज के स्मार्टफोन्स में कॉफी पॉपुलर है.


शाओमी के इस स्मार्टफोन का कैमरा बेहद ही खास है. कंपनी ने रियर फ्रंट पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लैंस इस्तेमाल किया है. कैमरा में अल्ट्रावाइड और डेप्थ जैसे फीचर देने के लिए 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर रियर फ्रंट पर लगाए गए हैं. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 4,030mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.