Mi A2 आज प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध, जियो देगा 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर
Mi A2 को प्री-ऑर्डर वाले यूजर्स को रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन Mi A2 लॉन्च किया है. शाओमी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये तय की है. अगर आप शाओमी के इस बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आपके पास इसकी एक यूनिट को रिजर्व करने का मौका है.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन इंडिया पर आज दोपहर 12 बजे से Mi A2 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू होने जा रही है. हालांकि इस स्मार्टफोन के लिए पहली फ्लैश सेल का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा. लेकिन जो भी यूजर्स इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर में बुक करने में कामयाब हो जाएंगे उन्हें 12 अगस्त ये इसकी डिलेवरी मिलना शुरू हो जाएगा. Mi A2 को प्री-ऑर्डर वाले यूजर्स को रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा जियो ने इस स्मार्टफोन के साथ 4.5TB डेटा भी फ्री देने का एलान किया है.
- 2μm* Super Pixel Technology - Supports @Qualcomm QC 4+ - Black, Gold, Lake Blue, Rose Gold#MiA2 will be available for ₹16,999 [4GB RAM + 64GB ROM]. Pre-order starts on 9th August at 12 noon on https://t.co/D3b3Qt4Ujl & @amazonIN. #PicturePerfectPhotos pic.twitter.com/3L4XYxuC9r
— Mi India (@XiaomiIndia) August 8, 2018
स्मार्टफोन की खूबियां
बात अगर Mi A2 की करें तो इस स्मार्टफोन को शाओमी ने A1 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया है. A1 की तरह A2 स्मार्टफोन को भी एंड्रॉयज वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 4GB रैम दी गई है, जबकि फोन में स्टोरेज के लिए 64GB स्पेस उपलब्ध है. शाओमी ने इस स्मार्टफोन का 6GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी पेश करने की बात कही है.
शाओमी के इस लेस्टेस्ट स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका रियर कैमरा है. रियर कैमरा को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के सेंसर का इस्तेमाल किया है. सेल्फी लेने के लिए भी स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन की स्क्रीन की बात करें तो इसमें फुल एचडी पैनल वाला 5.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 3,000 mAh की बैटरी गई है जो कि क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा. कंपनी ने दावा किया कि इस स्मार्टफोन को साल के अंत तक एंड्रॉयड P अपडेट भी मिल जाएगा.