नई दिल्लीः Xiaomi ने अपना नया फिटनेस बैंड Mi Band 3i भारत में पेश किया है. ये कई मायनों में बेहतर माना जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि एक बार चार्ज होने पर यह 20 दिनों का बैटरी बैकअप देने का भी वादा करता है. इससे पहले कंपनी ने Mi Band 3 को पिछले साल भारत में लांच किया था और नया Mi Band 3i उसी का अपग्रेडेड वर्जन है.


कीमत और स्पेसिफिकेशन
बात कीमत की करें तो Mi Band 3i ग्राहकों को 1,299 रुपये की कीमत में मिल जायेगा. इसे Mi.com से खरीदा जा सकता है. Mi Band 3i को फिलहाल ब्लैक कलर वेरियंट में ही उतारा गया है. इस बैंड में 0.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है. इसमें 110mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने में 20 दिनों का बैकअप मिलेगा. इसकी फुल चार्जिंग को लेकर 2.5 घंटे का दावा किया गया है. इससे पहले वाले वेरिएंट में 70mAh की ही बैटरी दी गई थी.



ये हैं 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोंस, जिनकी कीमत है 20,000 रुपए से कम


मैसेज से दे सकेंगे जवाब
नए Mi Band 3i में ब्लूटूथ v4.2 मिलेगा. इसे ios और एंड्राइड डिवाइस दोनों से कनेक्ट किया जा सकेगा. खास फीचर्स की बात करें तो इसमें वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले, हर्ट रेट मॉनिटर और नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं किसी फोन का जवाब आप मैसेज से दे सकेंगे. Mi Smart Band 3i, 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है. यानी इसे 50 मीटर डेप्थ तक 10 मिनट तक रखा जा सकता है. आप इसे पहन कर नहा सकते हैं या फिर स्विमिंग भी कर सकते हैं. नए Mi Band 3i का डिजाइन आकर्षित है और यह यूथ को लुभा सकता है.


स्मार्टफोंस की नई रेंज के साथ नोकिया करेगी वापसी, 2020 में पेश करने वाली है ये बेहतरीन हैंडसेट्स


टैबलेट मार्केट में तीसरी तिमाही में 7.8 फीसदी उछाल, लेनोवो सबसे आगे


सुबह उठते ही मोबाइल चेक करने की है आदत तो हो जाएं सावधान, बन सकता है खतरा


व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए MP4 फाइल को न करें ओपन, हैक हो सकता है डाटा